आईईएचआरसएसएससी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनीं डॉ नम्रता आनंद

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद को इंटरनेशनल इक्यूटेबल ह्युमैन राइट सोशल कांउसिल (आईईएचआरएससी) महिला प्रकोष्ठ बिहार का अध्यक्ष बनाया गया है।

आईईएचआरएससी के चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर संजय सिन्हा ने बताया कि डॉ नम्रता आनंद को बिहार महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उन्हें प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि डॉ नम्रता केंद्र व् राज्य सरकार और न्यायपालिका के सहयोग से अपराध और भ्रष्टाचार नियंत्रण में सक्षम होंगी।

उन्होंने बताया कि मानव अधिकारों और सामाजिक न्याय को पूरा करने के लिए हमारे संगठन की स्थापना की गयी है। यह प्रभावी और सकारात्मक रूप से मानव और जरूरतमंदों की मदद करने की भावना के साथ अपना काम शुरू करें और सरकार को अपराध मुक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग करें।

आईईएचआरएससी बिहार प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनाये जाने पर डॉ नम्रता ने चेयरमैन संजय सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसमें अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करेंगी। जहां तक संभव हो सकेगा, उसमें अपना योगदान देंगी।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार वह अधिकार हैं जो प्रत्येक मनुष्य के हैं। इसका उद्देश्य विचारों और विचारों में गरिमा, समानता, निष्पक्षता, स्वतंत्रता, न्याय, शांति और स्वतंत्रता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के नैतिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक कल्याण को बनाए रखने के लिए मानव अधिकारों की आवश्यकता होती है।

मानव अधिकार इसलिए भी आवश्यक हैं क्योंकि वे आमजनों के लिए भौतिक और नैतिक उत्थान के लिए उपयुक्त स्थिति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आईईएचआरसएससी के माध्यम से वह मानव हित की रक्षा के लिये काम करेंगी।

 234 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *