मजदूर दिवस पर सम्मानित किए गए दर्जनों कर्मवीर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एक मई को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों तथा वाशरी में कार्यरत कामगारों, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के जवानों सहित डीएवी स्कूल के कर्मवीरों को सम्मानित किया गया।

मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि मई दिवस मजदूरों के बलिदान को याद करने का दिन है। यह मजदूरों का संघर्षो को याद करने तथा उनका सम्मान दिवस है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1886 में अमेरिका के शिकागो में हुए मजदूर क्रांति के बाद पहली बार पूरा विश्व मजदूरों के अहमियत से परिचय हुआ। वहीं 1917 में रूसी क्रांति में मजदूरों को पहली बार सम्मान मिला।

क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि मजदूर दिवस पर हम सभी उन तमाम मजदूरों को याद करते हैं जो कार्य के दौरान देश हित में अपने प्राणों की आहुति देते हैं। यह उन तमाम मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि और सम्मान का दिवस है।

श्रमिक नेता मोहम्मद इकबाल अहमद ने कहा कि पश्चिमी देशों में औद्योगिक क्रांति के कारण मजदूरों का शोषण बढ़ गया था। तब वर्ष 1886 में मजदूरों ने अमेरिका के शिकागो में काम के घंटे निर्धारित करने को लेकर आंदोलन शुरु कर दिया था। फलतः शासन की कार्रवाई में सैकड़ो मजदूरों की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पहली बार वर्ष 1889 में मजदूरों के काम का घंटा निर्धारित किया गया, तभी से एक मई को मजदूर दिवस मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि भारत में वर्ष 1923 से मई दिवस मनाया जा रहा है। शमशुल हक ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर दिवस तमाम मजदूरों को अपने हक, अधिकार को याद करने का दिन है।

मौके पर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 32 कामगारों को सम्मानित किया गया। जिसमें नेशनल वॉलीबाल जीत के कोच डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, डीएवी स्वांग के उज्जवल कुमार, झारखंड होमगार्ड के प्रभात कुमार यादव, आदि।

महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, एएसएसआई सीलचंद, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, राजेंद्र उरांव, कन्हैया, अशोक कुमार तथा संजय कुमार दास, कथारा कोलियरी के कामगार विजय नोनिया, मोहम्मद हुसैन, नूर अंसारी, सुरेंद्र प्रजापति, गोविंदपुर फेस टू के तीरथ प्रसाद, प्रेम प्रसाद, कर्मवीर सिंह, आदि।

संतोष सिंह, कथारा वाशरी के जीतन राम मांझी, के रामचंद्र, स्वांग वाशरी के जगदीश साहू, अमित लाल, गोविंदपुर भूमिगत खदान के नागेश्वर रजक, रफीक मियां, जारंगडीह कोलियरी के नरेश राम, मोहम्मद अयूब, किशोर कुमार गोराई, बलराम गिरी तथा रीजनल स्टोर के गुरनाम सिंह व् मनीष अम्बष्ट शामिल है। जिन्हें उपरोक्त द्वारा प्रस्तुति पत्र व् विजेता कप देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती, खान सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार, महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, सीकेएस नेता दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार तथा संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक आलोक कुमार ने किया।

 213 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *