विद्यालय के रजत जयंती पर सम्मानित किए गए दर्जनों शिक्षक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में स्थित दिल्ली पब्लिक इंग्लिश एकेडमी विद्यालय का 18 सितंबर को रजत जयंती मनाया गया। इस अवसर पर आसपास के दर्जनों निजी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के रजत जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह का उद्घघाटन क्षेत्र के समाजसेवी नितेश गुप्ता ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। यहां उक्त विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार सिंह ने केक काटकर एक दूसरे को रजत जयंती की शुभकामना दी।

मौके पर दिल्ली पब्लिक इंग्लिश एकेडमी (Delhi Public English Academy) के प्राचार्य पवन कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि कम संसाधनों के बावजूद यह विद्यालय अपना 25 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर दर्जनों छात्र उच्च प्रशासनिक पदों पर आसीन होकर देश को अपनी सेवा दे रहे हैं।

यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस विद्यालय का प्राचार्य हूं। यह सब विद्यालय के कुशल शिक्षकों के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां सारी दुनियां भय के साए में था, वही हमारे स्कूल के तमाम शिक्षक छात्रों के प्रति चिंतित थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक एक कुंभकार की तरह होता है जो कड़ी मेहनत कर घड़ा का निर्माण करता है। जिससे शीतल जल मिलता है, जबकि दिया अंधेरे को उजाला में परिणत करता है।

इस अवसर पर फुसरो, संडे बाजार, जारंगडीह, कथारा, झिरकी, आईबीएम, गाल्होबार, स्वांग, बोकारो थर्मल, गोमियां, होसिर आदि से आये विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में प्राचार्य सिंह के अलावे देवेंद्र पटेल, देवचंद्र सिंह, इमरान अली, साजेश कुमार, दिलीप कुमार स्वर्णकार, संतोष कुमार, आदि।

भरत शर्मा, राम अयोध्या सिंह, रामप्रवेश सिंह, टेकलाल, प्रोफेसर पंकज कुमार, राजेश्वर, नूतन, श्वेता रानी सिन्हा, जाहिदा परवीन, राखी कुमारी, नीतू कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल थे। रजत जयंती समारोह का संचालन प्रफुल्ल कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजकिशोर ने की।

 284 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *