योग शिविर में दर्जनों अधिकारी और कामगार हुए शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा (Officers club kathara) में 7 मई की सुबह कामगारों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी (General manager Mahendra Kumar Punjabi) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी, खदान क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के अलावा ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

डीजीएमएस (DGMS) कोडरमा क्षेत्र के निर्देश में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा आयोजित योग शिविर में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के शिक्षक एसएन राय के देखरेख में योगा का कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम – मई की सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक चला।

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने कहा कि खुद को स्वस्थ रखना है तो योग जरूर करें। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहता हीं है साथ ही मानसिक शांति भी मिलती है।

उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की सबसे बड़ी देन है, जिसे पाश्चात्य देश द्वारा भी अनुशरण किया जा रहा है। गोविंदपुर के प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने कहा कि योग सबके लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने योग के संबंध में व्यक्तिगत अनुभव लोगों के बीच साझा किया।

मौके पर उपरोक्त के अलावे जीएम उत्खनन जे एस पैकरा, एसओ एमएम ज्ञानेश्वर नाथ, कथारा कोलियरी के प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, आरके सिंह, प्रभारी क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, जारंगडीह के खान सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, आदि।

मनीष कुमार दास, कर्मी आर पी यादव, आर के रंजू , मिथिलेश कुमार, एनके त्रिपाठी, यूएन दिवाकर, यूनियन की ओर से एटक के क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव, जनता मजदूर संघ से अजय साव सहित अन्य दर्जनों उपस्थित थे।

 268 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *