गरीबों को दान नहीं सम्मान दें-अनुराधा सरस्वती

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। प्रसिद्ध कथावाचिका अनुराधा सरस्वती ने अपने दादाजी स्मृति शेष महेश सिंह एवं स्मृति शेष मलूक रानी देवी के पुण्य स्मृति में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो में सैकड़ों गरीबों, असहायों के बीच कंबल का वितरण किया।

इस अवसर पर अनुराधा सरस्वती ने कहा कि उनके पिता धनंजय सिंह, माता कुमारी सुमित्रा एवं समस्त परिवार के सहयोग से 23 वर्षों से अनवरत यह कार्यक्रम (Program) होता चला आ रहा है।

कथावाचिका सरस्वती का कहना है कि गरीब दान नहीं बल्कि सम्मान के अधिकारी हैं। उन्हें जो भी दिया जाए, वह दान के रुप में ना देकर सम्मान के रूप में दिया जाए।

गरीबों के सहयोग एवं आशीर्वाद के बगैर हम अपने जीवन में किसी कार्य को पूर्ण नहीं कर सकते हैं। इन्हीं के सहयोग से हम अपने जीवन के छोटे बड़े कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं। अतः दान कहकर इनके आत्मबल को कमजोर ना किया जाए, बल्कि सम्मान देकर उनके मन को मजबूत करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि भारत भूमि पर जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति गरीब और कमजोर नहीं है। यहां के सभी लोग अद्भुत और सक्षम हैं। जरूरी है कि आज उन्हें सम्मान देकर इनके मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया जाए।

उन्होंने कहा कि आज हमारे भारतवर्ष में धर्म परिवर्तन का निंदनीय कार्य करके हमारे सनातन धर्म एवं राष्ट्र को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो भविष्य के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है। सेवा के नाम पर सौदा किया जा रहा है। ऐसे में हमें सब को अपनाने की आवश्यकता है।

जन जागृति चलाकर तथा सबको प्रेम और सम्मान देकर ही अपने धर्म और अपने राष्ट्र की रक्षा की जा सकती है। मौके पर धनंजय सिंह, बैजनाथ सिंह, रणविजय सिंह, सुरेश सिंह, संजय सिन्हा आदि मुख्य से उपस्थित (Present) थे।

 626 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *