डीएम ने सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का किया शुभारंभ

सारण जिला में 11 से 16 सितंबर के बीच अभियान का पहला चरण

बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए टीकाकरण नितांत आवश्यक-जिलाधिकारी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के पहले चरण की शुरुआत 11 सितंबर को जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने की। डीएम के दिशा-निर्देश में जिला सिविल सर्जन ने अभियान की सफलता के लिए विभागीय स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लेने की जानकारी दी है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह ने 11 सितंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर सर्वे के आधार पर टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है। निर्धारित माइक्रो प्लान के आधार पर सर्वेक्षित लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण उक्त अभियान की प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का पहला चरण 11 से 16 सितंबर तक संचालित की जाएगी। जिसमें सबसे अहम बात यह है कि बच्चो की मजबूत इम्युनिटी एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल सभी तरह का टीका लगाना बेहद जरूरी है। सघन टीकाकरण अभियान आईएमआई 5.0 अभियान के क्रम में टीकाकरण सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक बच्चे और गर्भवती महिलाओं तक पहुंचाना अभियान की प्राथमिकता एवं महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल किया गया है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का अनुश्रवण जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंडवार पदाधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत के 756 जिलों में पहली बार यह कार्यक्रम एक साथ चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। नवजात शिशुओं और बच्चो में होने वाली जानलेवा बीमारियों यथा पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। इस मिशन के अंतर्गत सारण जिला में 5 वर्ष पूर्व के 13581 बच्चे व 3218 गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मिडल्स व रुबेला 2414 बच्चों को फर्स्ट डोज दिया जाएगा। सेकंड डोज 2131 बच्चों को दी जाएगी। इसके लिए 1946 सेशन साइड बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 106 व ग्रामीण क्षेत्रों में 1840 साइड होंगे।

गर्भवती महिला और बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए यू- विन पोर्टल पर होगा लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से इसकी शुरुआत की गयी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। प्रथम चरण में 11 से 16 सितम्बर व द्वितीय चरण के तहत आगामी 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

 58 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *