पकड़े गए वाहनों पर फाइन करने में विलंब नहीं करने का डीएम ने दिया निर्देश

हर हाल में बालू का अवैध परिवहन नहीं होने दिया जाए-यशपाल मीणा

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर से सटे वैशाली जिले में बालू के अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। चलाए जा रहे अभियान की वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले में बालू का अवैध परिवहन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाए। इसकी रोकथाम के लिए महात्मा गांधी सेतु के पास हाजीपुर की ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं, जिसका नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है।

वैशाली के जिला परिवहन पदाधिकारी ने 14 मई को 10 बजे दिन में डीएम के साथ की गई गूगल समीक्षा मीट में बताया कि रात्रि के 1:30 बजे गंडक चेक पोस्ट के पास एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया। पकड़े गये ट्रक पर 3 से 4 टन अधिक बालू लदा हुआ था। इसे पकड़ कर गंगाब्रिज थाना के पास लगाया गया है।

जिलाधिकारी ने डिटीओ को कहा कि वजन करा कर फाइन करें और सभी प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी करा लें। जिलाधिकारी ने पूछा कि अभी तक जब्त किए गए बालू की मात्रा की जांच हुई है कि नहीं। अगर नहीं हुई है तो उसकी तुरंत जांच करा लें।

इस अवसर पर खनन निरीक्षक वन द्वारा बताया गया कि रात्रि जांच में कोई ओवरलोड गाड़ी नहीं मिली है। माइनिंग इंस्पेक्टर-2 के द्वारा बताया गया कि बीते 13 मई की रात्रि में सोनपुर की तरफ से आ रही एक गाड़ी पकड़ी गई है, जिसे नगर थाना के पास खड़ा कराया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी महुआ ने बताया कि पूरी रात छापेमारी और रोड पेट्रोलिंग कराई गई है, जिसमें जन्दाहा में 3.50 सीएफटी बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है, जबकि उसका चालान 2.50 सीएफटी का बना हुआ था। इसके अतिरिक्त बलिगांव के पास दो गाड़ियां पकड़ी गई है। अनुमंडल पदाधिकारी महनार ने बताया कि रोड में चेकिंग लगाया गया है, लेकिन अवैध परिवहन की शिकायत नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि जांच में 70 लीटर अवैध देसी शराब पकड़ा गया है। अंचलाधिकारी सहदेई बुजुर्ग ने बताया कि रात्रि में अन्धरा बर चौक के पास कुल 15 ट्रकों की जांच की गई, परन्तु कुछ गलत नही मिला। अंचलाधिकारी देसरी ने बताया कि चांदपुरा ओपी के पास जांच लगाया गया था। वहां से बालू का कोई ट्रक पास नहीं किया।

बभनगांवा में भी चेक किया गया। मुसहरी के पास देसी शराब की सूचना मिली, उसकी तुरंत जांच कराई गई, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। वहां चौकीदार को हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

डीएम को एसडीओ महनार ने बताया कि हसनपुर बॉर्डर से मदनपुर चौक तक 3 बजे से 4 बजे रात्रि के बीच लगभग 20 ट्रकों की जांच की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और अभियान को और गति दें।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को निर्देश दिया कि गंगाब्रिज थाना के आसपास मुख्य सड़क पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन लगाकर वहां से नीचे उतरवा दें, ताकि स्ट्रेच पूरा क्लियर रहे। एसडीओ हाजीपुर ने बताया कि रात्रि में कुल 37 छापेमारी कराई गई है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान न्यू गंडक ब्रिज के पास लगाए गए जांच चौकी के पास गहन रूप से गाड़ियों की जांच कराई गई।

 173 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *