बरसात में हाजीपुर शहर को डूबने से बचाने को लेकर डीएम ने की बैठक

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर में मानसून की हल्की वर्षा हुई और हाजीपुर के नगर वासी सहम गए कि इस बार बरसात में शहर के हर मोहल्ले में पानी और कीचड़ ही कीचड़ होगा। क्योंकि, इस बार नगर परिषद द्वारा हाजीपुर शहर के मुख्य नाला और अंदर के मोहल्लों की नालियों की आधी अधूरी सफाई की गई है।

जानकारी के अनुसार मई और जून में गत लोकसभा चुनाव की वजह से प्रशासनिक अमला और नेता सभी चुनाव में व्यस्त रहे। हाजीपुर के स्थानीय विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद हाजीपुर के सभापति संगीता कुमारी, आदि।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और सिटी मैनेजर द्वारा नगर के नालियों की साफ सफाई के लिए इधर 15 दिनों से काफी मेहनत किया जा रहा हैं, फिर भी हाजीपुर में जो नालियों की स्थिति है या उसकी बनावट है जिस वजह से बरसात में नगर का सिनेमा रोड, गुदड़ी रोड, पोखरा मोहल्ला, गांधी आश्रम, बाग दुल्हन, शाही कॉलोनी थोड़ी सी वर्षा में ही जलमग्न हो जाता है।

रहिवासियों के घर में पानी और कीचड़ चला जाता है। इस बात का अंदाजा नगर परिषद के सभापति, स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन को भी है। जिस वजह से बरसात में हाजीपुर नगर के डूब क्षेत्र से जल निकासी की व्यवस्था के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है।

बताया जाता हैं कि बीते दिनों नगर परिषद हाजीपुर में मानसून अवधि में शहरी क्षेत्र में होने वाले जल जमाव एवं जल निकासी पर जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा के कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद के सभापति संगीता कुमारी भी उपस्थित रहें।

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी मीणा ने बीएसएनल गोलंबर पर एनएचएआई द्वारा कलवर्ट-पुलिया द्वारा शहर के नालियों के ढलान के अनुरूप निर्माण नहीं किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए एनएचएआई के कार्यकारी एजेंसी को मानक के अनुरुप पुलिया का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया।

साथ ही वसंत विहार के पास के पुलिया को शीघ्र ही शेष भाग के निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ताजबाज पोखर के भरने के बाद ताजबाज से सुभाष चौक तक ह्यूम पाइप लगाकर जल निकासी प्राकृतिक बहाव से करने का सुझाव स्थानीय विधायक अवधेश सिंह द्वारा दिया गया।

उक्त बैठक में कोनहारा घाट से गर्दानिया चौक मार्ग में अवैध शहर में नाला व् नाली की सफाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज का निर्माण के क्रम में जिन सड़कों को तोड़ा या क्षतिग्रस्त किया गया, उसे शीघ्र ही मरम्मती करने का निर्देश बुडको के हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। उक्त बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार तथा नगर प्रबंधक भी उपस्थित थे।

उक्त बैठक में बताया गया कि नगर परिषद हाजीपुर द्वारा जल जमाव वाले क्षेत्र से पानी निकासी की व्यवस्था के लिए सभी उपलब्ध डीजल पंप की मरम्मत कर ली गई है। कहा गया कि जिस मोहल्ले में जल जमाव होगा वहां डीजल पंप से या सोकर गाड़ी से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी।

 247 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *