चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शांतिपूर्ण मनाने का डीएम और एसपी ने दिया निर्देश

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ गौरव मंगला ने 29 अगस्त को संयुक्त रूप से चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को साम्प्रदायिक सदभाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए संयुक्तादेश जारी किया। जारी आदेश के तहत सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

जानकारी के अनुसार डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बताया गया कि चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आगामी 6 सितंबर को एक ही दिन मनाये जाने की संभावना है। त्योहार का उल्लेख करते हुए डीएम द्वारा बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हिन्दु श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में देर रात तक पूजा अर्चना की जाती है।

कई स्थलों पर पूजा पंडाल बनाकर कीर्तन का आयोजन होता है। साथ ही झांकियां निकाली जाती है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती हैं। कहीं-कहीं मूर्ति भी रखी जाती है। कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन मूर्ति का विसर्जन श्रद्धालुओं के द्वारा धूम-धाम से की जाती है।

इसी तरह चेहल्लुम में मुहर्रम के चालीसवें दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा कर्बला के लड़ाई में शहीद हसन हुसैन के लिए गम में मनाया जाने वाला त्योहार है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम की भांति ताजिया निशान के साथ जुलूस निकाला जाता है। दोनों त्योहार का एक ही दिन पड़ने के कारण जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु विशेष प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है।

डीएम अमन समीर के द्वारा निर्देशित करते हुए बैठक में बताया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर स्थापित किये जाने वाले पूजा पंडालों, मंदिरों एवं आवागमन के रास्ते पर सुरक्षा का आकलन कर आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

भीड़-भाड़ पर अंकुश लगाने हेतु विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर महिला सिपाही एवं सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु भी आदेशित किया गया। विसर्जन के समय विसर्जन मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना आयोजनों की स्वीकृति नहीं देने हेतु निदेशित किया गया।

ज्ञात हो कि, सारण जिला के बाबा धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, सिल्हौड़ी एवं बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं जिला के हद में अन्य बड़े धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए निदेशित किया गया।

डीएम द्वारा कहा गया कि इसी क्रम में चेहल्लुम के अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चेहल्लुम के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस तथा ताजिया के पहलाम होने तक आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति कर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे।

कहा गया कि चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले महत्वपूर्ण जुलूसों की वीडियोग्राफी तथा लाउडस्पीकर की अनुज्ञप्ति दण्ड प्रक्रिया की धारा के अंतर्गत देने के साथ निरोधात्मक कार्रवाई, धारदार हथियारों तथा अन्य शस्त्रों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलंब करना सुनिश्चित करें।

 64 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *