उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित

वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप सभी बैंक प्रदर्शन करें-उपायुक्त
क्रॉप लोन में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण उपायुक्त नाराज
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 29 जून को उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साख समिति (डीएलसीसी) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त सिंह ने क्रॉप लोन में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण काफी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने अगले तिमाही तक लक्ष्य प्राप्ति करने को कहा। साथ ही लंबित आवेदनों को गुणवत्ता के आधार पर निष्पादन करने को कहा।

बैठक में उपायुक्त राजेश सिंह ने वार्षिक ऋण योजना में अब तक की गई उपलब्धि की जानकारी ली तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधको को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधको को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप सभी बैंक प्रदर्शन करें। खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त सिंह ने वित्तीय समावेशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वरोजगार निधि योजना, एमएसएमई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएमईजीपी आदि के लिए बैंकों को सक्रिय रहने को कहा।

बैठक में एलडीएम दिनेश्वर राणा ने बताया कि एमएसएमई लोन के मामले में जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जो लक्ष्य का 88.02 प्रतिशत प्राप्त किया है। साथ ही पीएमईजीपी के तहत वर्तमान त्रैमासिक में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें केवल 3 ही पास हो पाया है। इस पर उपायुक्त ने जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्त करने को कहा।

बैठक में उपायुक्त सिंह ने बैंकों से स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज कराए जाने की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बैंकों द्वारा लक्ष्य प्राप्ति किए जाने की बात कही गई। उन्होंने जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिता केरकेट्टा को बैंकों से स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज कराए जाने की प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक 15 दिनों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त राजेश सिंह ने डीडीएम नाबार्ड को निदेशित किया कि नाबार्ड एवं बैक से सम्बंधित सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही केसीसी योजना के तहत डेयरी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन की प्रगति की भी समीक्षा किया।

बैठक में एलडीएम दिनेश्वर राणा ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधको को कहा कि बोकारो आकांक्षी जिला है। डिपार्टमेंटल ऑफ फाइनेंस सर्विसेज (डीएफ़एस) से दिए लक्ष्य को हर हाल में 31 अगस्त तक पूरा करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, एलडीएम दिनेश्वर राणा, एजीएम आरवीआई ए.जी. तिर्की, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मंडल, धनबाद सांसद प्रतिनिधि राजीव कांत, गोमियां विधायक प्रतिनिधि मनोज शर्मा, डीडीएम नाबार्ड फिलेमन बिलांग सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *