प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने एक अगस्त को बोकारो जिले के दौरे पर पहुंची।

उन्होंने बोकारो परिसदन में मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) के प्रगति कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी), सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) के साथ समीक्षा बैठक की।

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने विधानसभा वार गोमियां, बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी एवं डुमरी (अंश) में पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वारा जोड़े गए नए मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त किस्पोट्टा ने प्राप्त फार्म छह, फार्म सात एवं फार्म आठ और निष्पादित फार्मों यथा रिजेक्टेड फार्मों के संबंध में सभी संबंधित ईआरओ से प्राप्त किया। उन्होंने विधानसभा वार रिजेक्शन फार्मों के कारणों की जानकारी ली। कहा कि फार्म रिजेक्शन का सत्यापन अवश्य करें। वैद्य कारण पर ही फार्म को रद्द करें। वहीं, लंबित फार्मों का निष्पादन सुनवाई करते हुए समाप्त करने का उन्होंने निर्देश दिया।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त किस्पोट्टा ने सभी ईआरओ, एईआरओ को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का नियमित भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया। कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि मतदान केंद्रों की जानकारी किसी को नहीं हो।

उन्होंने बूथ लेवल आफिसर के साथ नियमित बैठक करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समय निर्धारित है। सभी कार्यों का निष्पादन समयबद्ध होना है। इसे सभी ईआरओ तथा एईआरओ सुनिश्चित करेंगे।

मौके पर किस्पोट्टा ने कहा कि वर्तमान में समोवेशी सप्ताह चल रहा है। जबाब में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित समोवेशी सप्ताह के तहत जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कहा कि पिछले दिनों, पार्टिकुलर्ली वुलनेराबल ट्राइबल ग्रुप्स (पीवीटीजी) एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह का नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिला के हद में स्थित रैन बसेरों एवं आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों, दिव्यांगजनों का निबंधन हेतु भी अभियान चलाया गया। बताया कि आज 85 प्लस वरिष्ठ मतदाताओं का निबंधन के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान मतदाताओं के आयु त्रुटि के सुधार को लेकर भी फार्म आठ की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि 2 अगस्त को ट्रांस जेंडरों के नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त ने इसपर संतोष जताया।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा कर संबंधित मतदान केंद्र के मतदाता सूची को दुरूस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, आगामी 3 एवं 4 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष शिविर, हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान स्टीकर चस्पा करने को लेकर समीक्षा करते हुए उपायुक्त को जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) गोमिया सह अपर समाहर्ता, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) चंदनकियारी सह डीसीएलआर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, आदि।

सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ, सीओ, सहायक नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी, हेल्प डेस्क मैनेजर, कंप्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित थे।

बोकारो दौरे के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त किस्पोट्टा ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया।

उन्होंने सेक्टर टू डी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 313, 314, 315, 316, चिन्मया विद्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 256, 257 एवं 258, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सेक्टर 1/बी स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

 57 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *