अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक


एस.पी.सक्सेना/दुमका(झारखंड)। दुमका जिला (Dumka district) मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में 15 जनवरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय (Rajesh kumar roy) ने की।
बैठक में सड़कों की स्थिति, पुलों की स्थिति, ब्लैक स्पॉट में सुधार, अतिक्रमण, नगर सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक पुलिस, बाजार में टॉयलेट एवं 26 जनवरी की झाँकी आदि पर चर्चा की गई। बैठक में दुमका-पाकुड़/रामगढ़-हँसडीहा/गुहियाजोरी-रामगढ़/दुमका-महारो/महारो-बासुकिनाथ सड़कों के मरम्मति के बारे में संबंधित सहायक अभियंताओं द्वारा बताया गया कि इन सड़कों के मरम्मतीकरण का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। सिर्फ दुमका-पाकुड़ मार्ग की मरम्मती का टेंडर हो चुका है। जिसका 10 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बताया गया कि विजयपुर पुल तथा भुरभुरी पुल पर यातायात का परिचालन शुरु हो गया है। पुसारो पुल एवं महारो के ठिक पहले का पुल काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। यहां कई गड्ढे हो चुके हैं, जिनकी मरम्मती का कार्य 10 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा।
बैठक में बताया गया कि राजकीय उच्च पथ के द्वारा ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुधार कर लिए गये हैं। बासुकीनाथ बस स्टैण्ड एक ब्लैक स्पॉट है, जहाँ सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाकर रेलिंग बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पास होने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचालाधिकारी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जबकि डी.सी चौक, विवेकानन्द चौक तथा सिदो कान्हु चौक(पोखरा चौक) में सड़क चौड़ीकरण तथा सौन्दर्यीकरण हेतु एक समिति गठन कर अपना प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। यातायात सुगम करने हेतु दुमका जो राज्य की उप राजधानी है, यातायात पुलिस के प्रावधान हेतु राज्य को प्रस्तवा भेजने हेतु निर्णय लिया गया। बाजार में आम नागरिकों के सुविधा हेतु शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया। जिसमें पटवारी गली तथा सुविधा होटल के पास स्थल को चिह्नित किया गया। आने वाले दिनों में यहाँ नगरपालिका द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा की झाँकी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिसमें यातायात, दुर्घटनाओं तथा गुड सेमेरिटन के संबंध में आम लोगों को झाँकी के माध्यम से जागरुक किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता राय के आलावा जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक अभियंता मुस्ताक अली, मनोज कुमर घोष, सुरेश प्रसाद साह, अमरेन्द्र सुमन, प्रदीप्तो मुखर्जी, नील कंठ झा, रमण कुमार वर्मा, सड़क सुरक्षा के क्रान्ति किशोर, अभिषेक कुमार तथा अमित कुमार उपस्थित थे।

 359 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *