बेरमो एसडीओ के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स ने कोनार नदी किनारे अवैध ईट भट्ठा किया ध्वस्त

छापामारी के दौरान 16 लोगों पर गोमियां थाना में प्राथमिकी दर्ज
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार (Bermo Tenughat Anant kumar)  के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा 15 जनवरी को गोमियां व् बोकारो थर्मल थाना के हद में कोनार नदी के किनारे अवैध ईट भट्ठा पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान कुल 16 लोगों पर गोमियां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही सभी अवैध बंगला भट्ठा को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। इसके आलावा छापामारी के क्रम में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को बीटीपीएस थाना और एक पेटरवार थाना में जप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के बेरमो-गोमियां मुख्य पथ पर छिलका पुल के समीप कोनार नदी तट पर अवैध ईंट भट्ठे को ध्वस्त कर दिया गया।
एक ओर जहां सरकार देश की नदियों को बचाने में लगी हुई है, नदियों को स्वच्छ करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, वही कुछ अवैध ईंट भट्ठा संचालको ने नदियों के अस्तित्व को ही चंद रुपये के लालच में खतरे में डाल रहे हैं।
छिलका पुल के समीप अवैध रूप से नदी किनारे मिट्टियों का कटाव कर दर्जनों ईट भट्ठे चल रहे हैं। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं डीएमओ गोपाल दास ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी से करीब दर्जनों ईट भट्ठा को ध्वस्त करने का काम किया। एसडीओ ने कहा कि नदी किनारे मिट्टी को काटने से नदियों का अस्तित्व संकट में पड़ सकता है और पर्यावरण पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। इसलिए इस तरह की कार्रवाई टास्क फोर्स के साथ की गई।
मौके पर डीएमओ गोपाल दास, बेरमो सीओ मनोज कुमार, पेटरवार सीओ प्रणव अंबष्ट, गोमिया सीआई सुरेश बरनवाल, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रवींद्र सिंह, कथारा ओपी प्रभारी आनंद भगत अपने दल बल के साथ मौजूद थे।

 245 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *