जिलाधिकारी ने जल, जीवन, हरियाली को लेकर की बैठक

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जल, जीवन, हरियाली अभियान की सफलता को लेकर विभाग वार समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी (District Magistrate in meeting) ने अपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नई योजनाओं को ससमय उसका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जीविका एवं मनरेगा के कन्वर्जन से जिले के सात प्रखंडो में नर्सरी विकसित करने की दिशा में कार्य करें। प्रति पंचायत चापाकल के किनारे 10-10 सोख्ता निर्माण की योजना को इस माह के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कुंओ के जीर्णोद्धार के साथ -साथ सोख्ता निर्माण का कार्य भी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित किया जाए। जल संरक्षण से संबंधित नई योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो-दो तालाब विकसित किया जाए।

इस अवसर पर निर्देश दिया गया कि जितनी योजनाएं अभी तक पूर्ण हुई है। जिनका जियो टैगिंग किया जा चुका है, उन पर मापी पुस्तिका राशि दर्ज करवाना सुनिश्चित करें।

लघु जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया कि चेक डैम से संबंधित योजना लें। वही जल निस्तारण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कुढ़नी प्रखंड में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है। उसका निस्तारण के लिए ठोस कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। तय समय में यदि करवाई नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में इसके अतिरिक्त पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण, वैकल्पिक फसलों की सिंचाई, जैविक खेती, सार्वजनिक संरचनाओं का अतिक्रमण मुक्त करना, सोख्ता निर्माण, नए जल स्रोतों का निर्माण, भवनों में वर्षा जल संचयन इत्यादि की भी समीक्षा की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व सारंग मनी पांडेय, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी सुषमा कुमारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मौके पर सभी प्रखंडों के मनरेगा पीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *