जिलाधिकारी ने किया एफएलसी कार्य का औचक निरीक्षण

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित वीएम वेयर हाउस में चल रहे एफएलसी कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने 12 अक्टूबर को औचक निरीक्षण किया।

वेयर हाउस निरिक्षण के क्रम में जिलाधिकारी समीर ने इसीआईएल अभियंताओं से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने एफएलएसी के लिए सुबह नौ से संध्या सात तक का समय सुनिश्चित किया है। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाना चाहिए। इससे मशीनों की जांच इत्मीनान और त्रुटि रहित होगी। उन्होंने प्रवेश द्वार पर रखे गए लॉग बुक में अपनी प्रविष्टि करते हुए उसकी जांच की।

इस अवसर पर डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीसीओ प्रेम कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति का आई कार्ड या पास जांचे बिना अंदर नहीं आने दें। वहीं इंट्री और एक्जिट दोनों का समय अंकित कर हस्ताक्षर को सुनिश्चत करें। उन्होंने प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल की उपस्थिति चेक किया। उन्हें हिदायत दिया कि रोस्टर के अनुसार प्रवेश द्वार पर संतरी ड्यूटी सुनिश्चित करें।

प्रत्येक आगंतुक को मेटल डोर डिटेक्टर से होकर जाने और जांच को बिना चूक के सुनिश्चित करें। उन्होंने राजनीति दलों के प्रतिनिधि के उपस्थिति में विहित प्रपत्र की जांच की। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त दलों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।

एफएलसी ओके मशीनों का भंडारण चेक करते हुए डीएम समीर ने उन्हें बॉक्सवार और रैकवार रखने तथा फ्लोर चार्ट लगाने का आदेश दिया, ताकि रेंडेमाइजेशन के समय मशीन का सेग्रिगेशन होने पर उसका वितरण सरलता से हो सके।

मौके पर मौजूद अपर समाहर्ता मो. मुमताज आलम ने आयोग के एसओपी के अनुपालन को सुनिश्चत करने का निर्देश दिया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने मशीनों को हैंडल विद केयर के अनुसार मूवमेंट करने को कहा। निदेशक डीआरडीए बालदेव चौधरी ने आयोग के डस्ट फ्री माहौल में एफएलसी करने के निर्देश का अनुपालन करने को कहा।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने एलएलसी में किए जा रहे सभी कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कांग्रेस के सारण जिलाध्यक्ष अजय सिंह, आरजेडी के सुनील कुमार, एलजेपी (रा) के दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *