जायका में गुड गवर्नेंस के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

समारोह में सेवानिवृत डीआईजी समेत डीआईजी कोयला क्षेत्र, डीसी, एसपी आदि उपस्थित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला में 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत 23 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जायका हैपनिंगस सभागार में किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए।

मौके पर बतौर अतिथि कोयला क्षेत्र के डीआईजी पटले मयूर कन्हैया लाल, बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि सेवानिवृत डीआईजी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन का कार्य समाज के पिछले पायदान पर वंचित लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनका उत्थान करना है। हमारी सेवा से उन्हें संतुष्ट करना है। जिन्हें जो भी दायित्व मिला है उसका ईमानदारी से निर्वाहन भी स्वयं को संतुष्टी प्रदान करता है।

उन्होंने अपने सेवा काल में घटित कुछ घटनाओं और उनके द्वारा उठाए गए कदम से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कभी कभी हमारी छोटी सी पहल सामने वाले को तत्काल राहत पहुंचा देती है। इसके लिए हमे सदैव तत्पर रहना चाहिए।

डीआईजी कोयला क्षेत्र पटेल मयूर कन्हैया लाल ने कहा कि समाज का एक बड़ा हिस्सा सरकार की योजनाओं पर निर्भर रहता है। हमारा काम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं को कैसे पहुंचाएं। उन योजनाओं का लाभ प्राप्त होने के बाद उनके चेहरे पर जो संतुष्टि का भाव दिखता है, वहीं हमारी सेवा की सुंतिष्ट है। इसे हम कर रहें है और इसे और बेहतर करना है।

स्वागत संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुड गवर्नेंस सप्ताह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करना प्रशासन का कार्य है। प्रशासन और जनता के बीच का संवाद दोनों तरफ से है।

वर्तमान समय में आमजन अपनी बातों अथवा शिकायतों को पीजी पोर्टल, सीपी ग्राम, जन शिकायत, विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से रखते हैं, जिसका समाधान किया जाता है। डीसी ने पिछले दिनों आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगभग 05 लाख 28 हजार आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी, जिसका शत प्रतिशत निष्पादन हो गया है।

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्व एवं कर्तव्य का ससमय निष्पादन करने को कहा। साथ हीं आम जनमानस को बेहतर सेवा देने की बात कहीं। एसपी चंदन झा ने कहा कि पुलिस विभाग काफी महत्वपूर्ण है। कई मामलों में पुलिस को अपने भावनाओं को दरकिनार कर काम करना पड़ता है।

उन्होंने फैक्ट के आधार पर सही गलत की पहचान कर निर्णय लेने को कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिडेन क्राइम की संख्या बढ़ेगी। इसके लिए पुलिस को और तैयारी करनी होगी। एसपी ने कहा कि समय के साथ हमें पारंपरिक पद्धति को छोड़ नई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। अनुसंधान में विज्ञान और तकनीक का समावेश जरूरी है। आम जन मानस के साथ पुलिस को बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा।

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस पहले भी था। अगर हम इतिहास में देखें तो राजा अपनी प्रजा का ख्याल रखते थे। वर्तमान में सरकार अपनी जनता का ख्याल रखती है। उन्हें समृद्ध बनाने को लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है।

आम जन मानस की सुविधा के लिए ही सीपी ग्राम, राइट टू सर्विस आदि योजनाएं हैं। हमारा दायित्व है कि हम आम जनमानस से जुड़े कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतें और ससमय उसे पूरा करें।

कार्यशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा गुड गवर्नेंस को केंद्रित करते हुए जिला स्तरीय फिल्म क्लिप का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी विभागों द्वारा किए गए कार्यों, लाभुकों के राय आदि को दिखाया गया। वहीं, सभी विभागो यथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पुलिस विभाग आदि द्वारा क्रमवार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग से जुड़े कार्य एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई।

यहां बेहतर कार्य/प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने वाले जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मौके पर डीआरडीए निदेशक संजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश सिन्हा, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, डीएसओ गितांजलि, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, डीआइओ धनंजय कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज, आदि।

डीईओ प्रबला खेस, समाज कल्याण पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी एस एक्का, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीएम एनएचएम कंचन कुमारी आदि सभी विभागों के कार्यलय प्रधान आदि उपस्थित थे।

 207 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *