जल जीवन मिशन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

घरों में सोख्ता निर्माण कराने तथा वर्षा जल संचय करने पर बल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। न्याय सदन बोकारो (Justice House Bokaro) के सभागार में 28 जनवरी को जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारंभ उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व बोकारो विधायक (Bokaro MLA) बिरंची नारायण, उपायुक्त राजेश सिंह, अधीक्षण अभियंता पेयजल स्वच्छता अंचल हज़ारीबाग रघुनंदन शर्मा सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि जिले में 2 लाख 95 हजार लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 50993 घरों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जा चुका है। शेष परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही सभी तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला प्रशासन द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से पुनः बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे कराया जा रहा है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि एक भी परिवार इस योजना से वंचित ना रहे। योजना का लाभ लंबे समय तक लोगों को मिले इसके लिए बहुत जरूरी है कि लोगों की इस योजना में भागीदारी हो। इसके लिए प्रत्येक कनेक्शन मासिक किराया निर्धारित किया जाय। साथ ही उन्होंने कार्यशाला में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे ग्रामीणों को मासिक किराया की राशि का भुगतान करने के प्रति जागरूक करे ताकि भविष्य में कभी किसी भी जलापूर्ति योजना में कुछ खराबी आएगी तो तुरंत उसकी मरम्मती कर लोगों को लाभ दिया जा सके।
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार का उद्देश्य मार्च 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जल जीवन मिशन के तहत इस कार्यशाला का आयोजन करने के पीछे विभाग के दो मकसद है। पहला जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को धरातल पर लाना एवं धरातल पर लाने के क्रम में आने वाली दिक्कतों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना। जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को सफल करने हेतु तीन चरणों में कार्य किया जाना है। पहला योजना निर्माण, दूसरा संचालन एवं तीसरा संचालन के क्रम में और क्या क्या प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि योजना का सफल संचालन किया जाए। साथ ही हम सभी को यह भी ध्यान रखना होगा कि यह योजना सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि योजना का लक्ष्य लंबे समय तक लोगों को लाभ पहुंचाना है। इसके लिए विभाग द्वारा मनरेगा, 15 वे वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं को संलग्न कर विशेष योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक बार जब सभी परिवारों को नल से जल उपलब्ध हो जाएगा उसी वक्त यह भी जरूरी है कि जल संचयन पर भी ध्यान दिया जाए क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बिना जल संचय किये हम लंबे समय तक लोगों को लाभ नहीं दे पाएंगे। इसके लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सभी को अपने घर में सोख्ता निर्माण कराने तथा वर्षा जल को संचय करने पर बल दिया।
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सभी ग्रामीणों को जल उपलब्ध हो यह आज के दौर में सबसे प्रमुख विषय है। इसी उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आप सभी जो भी बातें इस कार्यशाला से सीखे उन्हें हर एक ग्रामीण तक पहुंचाने की कोशिश करें ताकि जल जीवन मिशन का उद्देश्य पूरा हो सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई बार हम देखते हैं कि गांव में जिला प्रशासन द्वारा चापा नल का निर्माण कराया जाता है, लेकिन उसके बगल में सोख्ता निर्माण ना करने के कारण कुछ वर्षों के बाद चापा नल सूख जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कई शिकायतें ग्रामीणों द्वारा उन तक पहुंचाई गई है जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को उनकी मरम्मती हेतु सूचना दी है। इसके साथ ही हम सभी को भी जल संचयन पर जोर देना है, ताकि हम लंबे समय तक योजना का लाभ ले सके।
उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिले में कम समय में ही जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने की योजना पूरी होने की पूरी संभावना है। जिस प्रकार से जिले में जल जीवन मिशन के तहत कार्य हुआ है तथा इसके कार्यो में तेजी लाने हेतु डीएमएफटी के माध्यम से योजनाएं बनाने पर विचार लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में अपार मात्रा में जल उपलब्ध है, लेकिन इस्तेमाल में लाए जाने वाले जल की मात्रा बेहद कम है। जिस प्रकार हम देखते हैं कि कई लोगों द्वारा जल का दुरुपयोग किया जाता है वह बेहद दुखद है। हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे एवं अन्य को भी ऐसा नहीं करने देंगे। मैं चाहूंगा कि जिस उद्देश्य से हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं वह पूरा हो एवं लोगों को नल के माध्यम से जल भी उपलब्ध हो और वे उसका संचयन भी करें।
अधीक्षण अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग रघुनंदन शर्मा ने जल जीवन मिशन कार्यशाला में बताया कि मिशन के तहत मार्च 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को जल नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। योजना का लाभ लंबे समय तक लोगों को मिले इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि लोगों की इस योजना में भागीदारी हो। इसके लिए जल संयोजन के लिए ₹310 एवं मासिक किराया ₹62 जल कनेक्शन लेने का प्रावधान है।
दो चरणों में चली कार्यशाला के दौरान यूनिसेफ रांची के राज्य सलाहकार संजय गौतम एवं कृष्णा कुमार द्वारा मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों सहित अन्य को पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, जल संचयन की विधियों आदि के प्रति विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान विधायक बोकारो बिरंची नारायण ने सभी को पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, जल का समुचित उपयोग करने, पानी की हर एक बूंद का संचयन एवं कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने, पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए ही उसका उपयोग करने, खुद और अपने परिवार के अन्य सदस्यों, मित्रों और पड़ोसियों को भी जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने और उसे व्यर्थ नहीं करने के प्रति प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
कार्यशाला के दौरान प्रशिशु आईएएस स्पर्श गुप्ता, उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अधीक्षण अभियंता रघुनंदन शर्मा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट रामप्रवेश राम, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल स्वछता विभाग बोकारो के जिला समन्वयक एनआरडीडब्लूपी (जेजेम), जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, यूनिसेफ के राज्य सलाहकार संजय गौतम, कृष्णा कुमार, यूनिसेफ बोकारो के घनश्याम, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि गोमियां, विधायक प्रतिनिधि बेरमो, जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

 313 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *