प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिला पदाधिकारी (डीएम) अमन समीर द्वारा बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए गठित जिला स्तरीय धावा दल ने 13 सितंबर को श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय छपरा शहर के भगवान बाजार क्षेत्र में स्थित कई चाय – नास्ता एवं मिठाई दुकानों तथा प्रतिष्ठानों में छापामारी की। धावा दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कुल 4 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार संबंधित नियोजकों के विरूद्ध बाल श्रम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही मुआवजे की वसूली के लिए प्रत्येक नियोजक को नोटिस निर्गत किया जा रहा है। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जलालपुर तथा नगरा भी सम्मिलित थे।
89 total views, 1 views today