जहांगीरपुर एवं सैदपुर पंचायतों में जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने को लेकर 5 अक्टूबर को सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर एवं सैदपुर पंचायत में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सारण के अपर समाहर्ता मो. मुमताज आलम द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम से हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जीविका, आईसीडीएस, परिवहन, ग्रामीण विकास विभाग, नियोजन आदि विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनों ने हर्ष पूर्वक कहा कि वे इस बात से प्रसन्नचित्त है कि जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम जिले में किया जा रहा है। हमें हमारे अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।

 

इस अवसर पर उपस्थित आम जनों द्वारा आपूर्ति, शिक्षा, नल-जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में सुझाव एवं प्रतिक्रिया दी गयी। रहिवासियों द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने, फलदायक पौधरोपण करने, मद्य निषेध का और प्रभावी तरीके से अनुपालन, टूटे सड़क की मरम्मति करवाने आदि से संबंधित सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

इसी क्रम में सोनपुर प्रखंड के हद में सैदपुर में भी जन संवाद का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत राज सैदपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओ की जानकारी रहिवासियों को सुलभ कराई गई। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सारण मो. मुमताज आलम ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर गंभीरता से अमल कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक आवेदनों का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है। इन आवेदनों का लगातार फॉलोअप भी कराया जा रहा है।

इसके लिए समाहरणालय में जन संवाद कोषांग भी क्रियाशील है, जो प्रत्येक आवेदन पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया ली जा रही है, ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके। जन संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराने को लेकर उन्होंने सभी ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन को साधुवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। पुलिस टीम द्वारा तुरंत स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु थानों में महिला हेल्प डेस्क फंक्शनल है। महिला हेल्प डेस्क में महिला अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे कार्य कर रही हैं।

जिला जन सम्पर्क अधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता गण तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

 93 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *