न्याय सदन सभागार में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक

इंजरी रिपोर्ट ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें-पीडीजे

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय स्थित न्याय सदन सभागार में 31 मई को जिला सब कमेटी एवं जिला स्तरीय निगरानी कमेटी (डीएलएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) अनिल कुमार मिश्रा ने किया।

जानकारी के अनुसार जिला निगरानी समिति की बैठक में बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार, जिला न्यायाधीश टू दीपक बर्नवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा, सिविल जज तबीना खातुन, डीएलएसए सचिव अनुज कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा ने डॉ एच के मिश्रा को न्यायालय/अनुसंधान पदाधिकारी को ससमय इंजरी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ हीं कहा कि ससमय रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) को मामले के अनुसंधान में परेशानी होती है। वहीं, भवन प्रमंडल विभाग के अभियंता को कोर्ट परिसर में संचालित कार्यों की प्रगति पूर्ण कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया।

बैठक में झारखंड पीड़ित प्रतिकार अधिनियम के तहत कुल 29 मामलों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर पीडीजे ने चर्चा की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर उत्पाद, भवन, ऊर्जा, स्वास्थ्य आदि विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 64 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *