मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट का किया गया वितरण

होम आइसोलेटेड मरीजों को दिया जा रहा है किट

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रान का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बोकारो जिले में भी प्रतिदिन कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

इस परिस्थति से निपटने को जिला प्रशासन (District Administration) मुस्तैद है। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। इसकी नियमित मानीटरिंग भी स्थानीय व जिला स्तर से की जा रही है।

उपायुक्त (Deputy Commissioner) के निर्देशानुसार होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट वितरित किया जा रहा है। बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में 8 जनवरी को होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या में किट उपलब्ध है। संक्रमित मरीजों को ट्रैक कर किट पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए गठित टीम द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी दवाइयां, मास्क, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हैं। साथ ही संक्रमण की अवस्था में क्या आवश्यक सावधानियां बरतनी है इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई है। होम आइसोलेटेड मरीज 18003452110 (टोल फ्री) 06542-222111 पर कॉल कर और अधिक जानकारी प्राप्त करने की बात कही गयी है।

 183 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *