कृष्ण चेतना क्लब में विस्थापित संवेदक समिति की बैठक आयोजित

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कृष्ण चेतना क्लब कथारा में 17 जनवरी को विस्थापित संवेदक समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बालदेव गोप (Chairman Baldev Gop) ने किया। जबकि संचालन समिति के सचिव गोविंद यादव द्वारा किया गया।
बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, उपाध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि कथारा व् आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में विस्थापित परिवार के सदस्य संवेदक के रूप में जुड़कर अपने परिवार का भरण पोषण करने का काम करते रहे हैं। विगत दिनों से सीसीएल प्रबंधन के गलत नीति के कारण इ-टेंडरिंग में प्रतिस्पर्धा का स्तर इतना खतरनाक हो गया है कि अच्छे और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए जिस प्राकर के रेट की जरूरत होती है उससे 50 प्रतिशत कम रेट में टेंडर डाला जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि अगर जमीनी स्तर पर उन कार्यो की ठीक से पड़ताल हुई फिर नामुमकिन है कि किसी के द्वारा उतने कम रेट में कार्य पूरा करने का काम हो। वक्ताओं ने कहा कि 2 लाख रुपये से कम के निविदा में स्थानीय रहिवासियों के बच्चे भागेदारी करके अपने परिवार का आजीविका चलाने का काम करते थे। उन कार्यो में भी अब बाहर के लोग हस्तक्षेप करके स्थानीय रहिवासियों का रोजी रोटी छीनने का काम कर रहे हैं। कहा गया कि ऐसा इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि यहां सामूहिक एकता की कमी दिखती है। जब कथारा के लोग एकजुट हो जाएंगे तब ऐसे चीजो पर निश्चित ही विराम लगेगा।
स्थानीय संवेदक रामचंद्र यादव ने कहा कि कथारा के संवेदक जब किसी अन्य क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों के रोजी रोटी को छीनने का काम नही करते फिर अन्य क्षेत्र के लोगों को भी अपने क्षेत्र में ही कार्य तलाशने का काम करना चाहिए। यहां सर्व सम्मति से तय हुआ कि आगामी 20 जनवरी को कृष्ण चेतना क्लब में विशाल बैठक कर ठोस रणनीति के तहत कार्य किया जाए। वही संवेदक समिति के सदस्यों द्वारा सीसीएल मुख्यालय रांची में सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक पीएंडपी भोला सिंह और जीएम सिविल के साथ हुई बैठक की जानकारी सदस्यों को दी गयी। इस अवसर पर केदार यादव, प्रणवानंद चौधरी, देवनारायण यादव, विजय यादव, राधेश्याम तिवारी, संजय यादव, मो. मनव्वर, अरुण यादव, भरत मेहता, मो. आशिक, नेपाली यादव, नेहाल अंसारी, उमेश यादव, ललन रविदास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 307 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *