अनुशासन सफलता का मूल मंत्र है-प्रकाश

अनपति देवी सरस्वती शिशु मंदिर मे वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु मंदिर मे 15 मार्च को वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीरभ इंस्टीच्यूट के निदेशक प्रकाश सिंह तथा विभाग के राम अवतार नारसरिया व अखिलेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय का वार्षिकोत्सव का दिन विद्यालय के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि विघालय के छात्र आज मुख्य अतिथि के रुप में विराजमान है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनो द्वारा पेश नृत्य भांगड़ा, मराठी, राजस्थानी नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया। विद्यालय की प्राचार्य पंकज कुमार पांडेय ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने गत वर्ष के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद अन्य उपलब्धियों को सम्मिलित किया। उन्होंने गत वर्ष के दौरान विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं में हुए व्यापक सुधार के बारे में बताया। विद्यार्थियों को उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे विश्व प्रसिद्ध सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक सह शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। उन्होंने 10वीं कक्षा के सभी 50 विद्याथियों को स्मार्ट वाच प्रदान कर उनकी सफलता एवं उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

साथ हीं सिंह ने इस अवसर पर शांति श्याम फाउंडेशन प्रतिभा पुरस्कार की भी घोषणा की। यह पुरस्कार हर वर्ष 10वीं कक्षा में सबसे अधिक अंको से उत्तीर्ण होने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को दिया जाएगा। पुरस्कार राशि क्रमशः 31 हजार रूपए, 21 हजार रूपए एवं 11 हजार रूपए होगी।

निदेशक सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर दो विद्यार्थियों की 10वीं कक्षा तक की पढाई से जुडें सभी तरह के खर्च वहन करने की जिम्मेदारी भी ली। विद्यालय में पढाई के साथ-साथ खेल-कूद को बढावा देने के लिए उन्होंने विद्यालय प्रांगण में बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण कराने की भी घोषणा की।

इन सबके अलावा उन्होंने सांस्कतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 250 विद्यार्थियों, सभी शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों एवं सभी को उपहार भेंट किया।

इससे पूर्व सिंह ने फुसरो नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल ताराबेड़ा में छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय जाने आने के लिए वाहन की व्यवस्था किया, जिन्हें पाँच किलोमीटर पैदल स्कूल जाना पड़ता था। साथ हीं बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के सैकड़ों बच्चों को ट्रैक शूट प्रदान किया। सिंह ने अपने जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, लगन, आत्म सम्मान एवं कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।

उन्होने मैट्रिक मे बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।उन्होंने कलाकारों की पेशकश को सराहा और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप देश के भविष्य हो। आप जो भी बनो एक बेहतर इंसान और अच्छे नागरिक जरूर बनो। कहा कि अनुशासन सफलता का मूल मंत्र है।

मौके पर मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय, विद्यालय प्रबंध समिति के ज्ञानती शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल सहित राम नरेश द्विवेदी, घीरज पांडेय, बृज बिहारी पांडेय, अनिल अग्रवाल, राहुल कुमार, ओम शंकर सिंह, दिनेश शर्मा, सुरेश बंसल, रविंद्र सिंह, प्रदेश भारती, संत सिंह, मिथिलेश शर्मा, पंकज पांडेय सहित सैंकडो अभिभावक, शिक्षक- शिक्षिका, भैया-बहनें आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *