डीआईजी उपेंद्र कुमार खेमका पहुंचे मध्य विद्यालय फुसरो

बच्चों को बताया अध्ययन करने का सरल तरीका

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। उत्तर प्रदेश के गोण्डा में पदस्थापित भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी डीआईजी उपेंद्र कुमार खेमका ने 12 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के करगली बाजार स्थित मध्य विद्यालय फुसरो बाजार पहुंचे।

यहां स्कूल प्रबंधन के द्वारा डीआईजी खेमका को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डीआईजी ने शिक्षकों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। शिष्य द्वारा गुरू को दिए इस सम्मान को देख हर कोई भावुक हो उठा।

डीआईजी (DIG) इस स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हैं। जब वह स्कूल पहुंचे तो नजारा देखने लायक था। उन्हें देखकर सभी बेहद खुश थे। सबसे ज्यादा खुश उक्त विद्यालय के शिक्षक होते हैं। वह नए स्टूडेंट को बड़े ऑफिसर स्टूडेंट से मिलवाते हैं।

इस अवसर पर यहां उपस्थित गणमान्य रहिवासियों और शिक्षकों ने कहा कि खेमका ने न सिर्फ देश का नाम रौशन किया, बल्कि समाज और माता-पिता का भी नाम रौशन किया है। ऐसे तुम्हें भी बनना है और तुम्हे भी सम्मान मिलेगा। क्लास में मौजूद बच्चों ने जमकर तालियां बजायी।

इस अवसर पर डीआईजी खेमका ने विद्यार्थियों को सफलता के मूलमंत्र दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कभी किसी विषय से घबराना नहीं चाहिए। रटने की जरूरत नहीं है। इस दौरान खेमका काफी खुश दिखे और अपने बचपन की याद ताजा की।

उन्होंने बच्चों को कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है। इसके लिए जी-तोड़ मेहनत करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय पर मुझे पूरा गर्व है।

मौके पर प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजन साव, योगेश तिवारी, दिलीप गोयल, सरवन अग्रवाल, मंतोष गुप्ता, शिक्षक अजय कुंवर, आभा टोप्पो, रीना भट्टाचार्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *