राकोमयू के साथ ढोरी एरिया प्रबंधन ने पहली बार किया परिचयात्मक बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) के साथ ढोरी एरिया प्रबंधन ने पहली बार परिचयात्मक बैठक की। इस यूनियन के साथ एक मार्च को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में परिचयात्मक बैठक किया गया।

आयोजित बैठक में वेलफेयर, मजदूर समस्याओं, शुद्ध पेयजल, साफ सफाई और उत्पादन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही सेंट्रल कॉलोनी डिस्पेंसरी को चालू करने, शारदा कॉलोनी, ढोरी क्षेत्र के चार नंबर ब्लॉक व रीजनल अस्पताल ढोरी के चार नंबर ब्लॉक का एपीपी करवाने, सिविल कार्य में डे टू डे वर्क पहले की तरह सभी परियोजनाओं में चालू करने, आदि।

पेय जलापूर्ति के लिए क्षतिग्रस्त पाइप को बदलने व रीजनल अस्पताल ढोरी में फिल्टर से जलापूर्ति को नियमित करने, सेंट्रल अस्पताल के शव वाहन को पुन: चालू करने, डायलीसिस मशीन व अल्ट्रा साउंड मशीन को चालू करने, आइसीयू व बर्न यूनिट को व्यवस्थित करने पर चर्चा की गयी।

परिचयात्मक बैठक में इसके अलावे उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने को लेकर रणनीति बनायी गयी। अध्यक्षता ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने किया। राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह व सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि राकोमयू हमेशा से प्रबंधन को उत्पादन में सहयोग करता आया है।

प्रबंधन मजदूरों के सुख सुविधा का भी ख्याल रखने का काम करें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अस्पताल में नर्स व फर्मासिस्ट की कमी को दूर किया जायेगा। यूनियन के द्वारा दिए गये सुझाव पर जल्द निष्पादन किया जाय। कहा कि मजदूरों के सहयोग से ढोरी एरिया के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारी यूनियन पूरे ताकत के साथ लगेगी।

ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि राकोमयू के दिये गये सुझाव व मांगों पर प्रबंधन जल्द पहल करने का काम करेगी। केंद्रीय अस्पताल के शव वाहन को ब्लेक लिस्टेट किया जायेगा। जहां भी पेयजल समस्या है उसे दूर किया जायेगा।

साफ सफाई के लिए आयी तीन करोड़ रूपया फुसरो नगर परिषद से कार्यों का तालमेल नहीं रहने के कारण लौट गया। जबकि ढोरी प्रक्षेत्र में साफ सफाई करवाने में सीसीएल सक्षम है। सभी का प्रयास हो कि मिल जुलकर क्षेत्र का उत्थान करना है।

कहा गया कि बचे हुए 30 दिनों में रोजाना 36—37 हजार कोयला उत्पादन करने की जरूरत है। तभी ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को पाने में सफल हो पायेगा। इसके लिए यूनियन व मजदूरों का भरपुर सहयोग जरूरी है। जीएम ने कहा कि पिछरी में प्रबंधन जल्द एक पार्क का निर्माण करवाने का काम करेगी।

मौके पर ढोरी एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, सेंट्रल अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ अरविंद कुमार सिंह, एएफएम राजीव कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, आदि।

क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश मल्लाह, मुरारी प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, कोषाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, सहायक सचिव केके दुबे, अर्जुन प्रसाद नोनिया, रामदेश राम, पवन कुमार राव आदि मौजूद थे।

 238 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *