गोमियां की धरती पर ऐतिहासिक होगा धरना प्रदर्शन-सुनिता देवी

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक 23 जून को गोमियां प्रखंड के हद में गयात्री गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 4 जुलाई को गोमियां की धरती पर होनेवाला धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा।

बैंक मोड़ गोमियां स्थित उक्त गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी शामिल हुई। बैठक में आगामी 4 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गयी।

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनीता देवी ने कहा कि आगामी 4 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गोमियां के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व ही बेरमो को जिला बन जाना चाहिए था। किन्तु राजनीतिक स्वार्थ के कारण यहां के जनप्रतिनिधि ने कभी इस पर ठोस कदम नहीं उठाया। बेरमो को जिला बनने से यहां के रहिवासियों का विकास और सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। जिससे यहां के आने वाले पीढी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।

उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र खनिज संपदा से परिपूर्ण है। यह खनिज संपदा हमारी धरोहर है। जिसे हम लूटने की इजाजत किसी को नहीं देंगे। अगर सरकार हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो हमारा आंदोलन उग्र होगा। जिसमें सारी खनिज संपदा उत्खनन रोक कर बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रेस मीडिया के माध्यम से गोमियां की जनता को इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। इस बैठक में गोमियां प्रखंड के तमाम जिला परिषद सदस्य विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

मौके पर उपरोक्त के अलावा जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, विमला देवी, अरविंद कुमार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चितरंजन साव, कुलदीप प्रजापति, नारायण प्रजापति, संतोष नायक, सनत कुमार आदि मौजूद थे।

 190 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *