ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कामगारों को डीजीएम ने लगाई फटकार

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। कार्य के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कामगारों को 16 अप्रैल को डीवीसी बोकारो थर्मल के उप माहाप्रबंधक (डीजीएम) बीजी होलकर ने अपने कार्यालय में जमकर फटकार लगाई। साथ ही ड्यूटी का समय समाप्त होने से पहले घर भागने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई डीवीसी बोकारो थर्मल के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद के निर्देश पर डीजीएम ने प्रशासनिक भवन में कार्यरत कामगारों के खिलाफ किया है। जिससे डयूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के बीच हडकंप मच गया है।

इस सम्बंध में मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्लांट के बाहर प्रशासनिक भवन में कार्यरत डीवीसी के कुछ कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे है।

वे ड्यूटी का समय समाप्त होने से पहले अपने अपने घर भाग जा रहे है। जिसकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश डीजीएम को दिया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने व छुट्टी होने से पहले घर भागने वालो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 62 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *