झुंझको में भोक्ता मेला व छऊ नृत्य में झूमे श्रद्धालु, महिलाओं ने भी दिखाई श्रद्धा

ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के राजस्व गांव झुंझको शिव मंदिर परिसर में 9 जून को भोक्ता पर्व का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने भोक्ता पर्व का जमकर लुत्फ़ उठाया।

झुंझको में आयोजित भोक्ता पर्व के अवसर पर प्रातः तीस फीट ऊपर खूंटे में शिव-पार्वती भक्तों को झुलते देख श्रद्धालुओ ने खूब लुफ्त उठाया। यहां आयोजित भोक्ता मेला के साथ बीते 8 जून की रात बंगाल से मंगाए गए दो दल छऊ नृत्य के दर्जनों कलाकारों के एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य सहित विभिन्न देवी-देवताओं के मुद्रा का मुखौटा लगाकर कई आकर्षक नृत्य प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर यहां दर्जन भर शिव भक्त तड़के आग के अंगारों पर चलकर अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन किया। साथ ही अपने पीठ पर नुकीले लोहे की कील चुभोकर खूंटे में लटककर प्रत्येक ने पांच मिनट तक खूंटे से लगा बल्ली पर लटकते रहे। पूजारी दिग्विजय चटर्जी उर्फ दीगु बाबा ने सभी अनुष्ठान संपन्न कराए।

भोक्ता पर्व के मौके पर भोक्तिया में सागर सिंह, सहदेव सिंह, मुनिलाल सिंह, रामचंद्र सिंह, नागेश्वर सिंह, रंजीत सिंह, झरी रजवार, शंकर रजवार, बीके सिंह, सोधा सिंह, जिबलाल रजवार आदि थे। यहां भोक्तियां के घरो की माताएं भी शमिल थी।

मौके पर आयोजन को सफल बनाने मे पूर्व मुखिया श्याम रजवार, कौशल रजवार, राजेश सिंह, मनसू सिंह, ज्ञान सिंह, जादू सिंह, बाबूलाल सिंह, गजलू, बुधन, मनोज सिंह, जीतलाल मुर्मू, सुनील मुर्मू, तिलोचना देवी, पूजारन मंजू चटर्जी सहित लोहे की कील ठोकने में उत्तम कमार सहित महिलाओं में तिलोचना देवी, आदि।

संतोषी देवी, पेसिया, निशा, बेलिया देवी, पंचमी, अनिता, भवानी, पुनि, नेकुरा, शकुंतला, बिजली, दयवंती, मीना, सविता, गिरिबाला, सुनीता, रूमी, गुड़िया, चंदना, ललिता आदि सक्रिय रहे।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *