सावन की दूसरी सोमवारी को मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सावन मास की दूसरी सोमवारी सह अमावस के अवसर पर 17 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायत क्षेत्र के मंदिरो (शिवालय) में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की आपार भीड़ देखी गई। भोलेनाथ को कोई बेलपत्र अर्पण कर रहा है तो कोई जलाभिषेक कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार दूसरी सोमवारी के अवसर पर शिव मंदिरो के पूजारी क्रमवार श्रद्धालुओं को वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना करा रहे थे। प्रखंड के पेटरवार, बुंडू, अरजुआ, कोह, पतकी, उत्तासारा, सदमा, ओरदाना, मायापुर, चांदो, चांपी, खेतको, पिछरी, चलकरी, अंगवाली आदि पंचायतों में श्रद्धालु प्रातः से दोपहर तक मंदिरो में आते रहे।

इस अवसर पर अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित पौराणिक शिवालय में आचार्य संतोष बाबा, राजेश बाबा, पूजारी देव आचार्या, रवि भिंडीबाबा, हरि मंदिर में प्रफुल्य बाबा, पिछरी के छपरडीह स्थित अर्धंगेश्वरनाथ मंदिर में आचार्य गौर बाबा, मधुपुर वनक्षेत्र स्थित महादेव पत्थरधाम में राजू चटर्जी, बेहरागोड़ा खाजो नदी किनारे शिवकुमार चटर्जी, झुंझको के मंदिर में दिग्विजय चटर्जी, चलकरी उत्तरी पंचायत शिवालय में गोर्बधन बनर्जी, विक्की बनर्जी आदि पूजारी सक्रिय रहे।

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *