बेरमो पूर्वी पंचायत का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता-पम्मी सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ग्राम पंचायत बेरमो पूर्वी से मुखिया पद के दावेदार खुशबू सिंह उर्फ पम्मी सिंह ने 8 मई को डोर टू डोर घूम कर अपने समर्थन में तमाम जनों से वोट करने की अपील की। इस मौके पर मीडिया (Media) से उन्होंने कहा कि मैं शुरू से संघर्ष करती रही हूं। आगे भी मेरा उद्देश्य संघर्ष करना और समाज हित में कार्य करते रहना है।

जनसंपर्क के क्रम में जिप उम्मीदवार पम्मी सिंह ने कहा कि मैं सूरत बदलने में विश्वास नहीं करती, बल्कि सूरते हाल बदलने में विश्वास करती हूं। क्षेत्र की जनता का प्यार और विश्वास हमें मिला तो निश्चित ही अगले पांच साल तक पंचायत के लोगों को यह महसूस दिलाऊंगी कि उनका चयन सही था।

मीडिया कर्मियों से भेंट में बेरमो पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी खुशबू सिंह उर्फ पम्मी सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देखा जाए तो पंचायत क्षेत्र में विकास नाम का कोई कार्य नहीं हुआ, इसलिए मेरा उद्देश्य पंचायत का विकास करना, आदि।

क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन मुहैया कराना, वास्तविक हकदार को सुविधा मुहैया कराना, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, विधवाओं के लिए पेंशन के अलावा केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) के विकास योजनाओं को घर-घर में पहुंचाना है।

ज्ञात हो कि बेरमो पूर्वी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पम्मी सिंह बीते लगभग 20 वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रही है। संभवत: इसका लाभ उन्हें इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिल पाएगा अथवा नहीं यह तो चुनाव परिणाम स्पष्ट करेगा।

इस मौके पर पम्मी सिंह के साथ जनसंपर्क अभियान में शामिल उक्त पंचायत क्षेत्र के रहिवासी अनुपमा सिंह उर्फ रिंकी सिंह, प्रतिमा सिंह, रीता देवी, लीला देवी, प्रमोद सिंह, पिंटू साव, नारायण सिंह, सविता देवी, मोनू कुमार, गोपी कुमार, पंकज मंडल, संतोष कुमार, मिथिलेश सिंह, मुन्ना सिंह आदि ने इनकी जीत का दावा किया है।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *