उप विकास आयुक्त ने की टीवी फोरम को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

टीवी के मरीजों की पहचान व् इलाज हेतु पंचायत स्तर पर बनेगी योजना-सिविल सर्जन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद (Deputy devlopment commissioner Jaykishor Prashad) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीवी फोरम की बैठक का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में 12 दिसंबर को आयोजित किया गया। बैठक में जिला स्तर के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधियों तथा चिकित्सा कर्मियों ने भाग लेकर टीवी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने हेतु योजना बनाकर कार्य करने पर चर्चा की।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रसाद ने कहा कि टीवी जैसी गंभीर बीमारी को खत्म करने के लिए गांव तथा पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाना होगा ताकि बोकारो वासी इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक होकर समय पर अपना इलाज करा सकें। टीवी बीमारी का सबसे पहले जरूरी है कि मरीजों की पहचान कैसे की जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को समन्वय स्थापित कर लोगों को इस विषय में जानकारी देनी होगी ताकि लोग इस बीमारी से परिचित हो सके। रहिवासी अपने आसपास के लोगों को इस बीमारी के प्रसार तथा इलाज हेतु की जा रही कार्रवाई के बारे में बता सकें। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है अतः यहां पर टीवी के मरीजों की संख्या ग्राम स्तर पर ज्यादा देखने को मिलता है। अतः स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर मरीजों की पहचान कर उनका समय पर इलाज करे। इस दिशा में योजना बनाकर सभी को कार्य करने की जरूरत है।
समीक्षा बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि बोकारो जिला स्तरीय टीवी फोरम जिला के सभी क्षेत्रों में आम लोगों को जागरूकता हेतु समय-समय पर आईईसी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगा। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीवी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने हेतु हरसंभव कार्य जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर सभी सीएससी में टीवी बीमारी के पहचान हेतु सभी प्रकार के उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होगी वहां आसपास के निजी अस्पतालों के साथ एएमयू कर एक्स-रे की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए टीवी मरीजों की पहचान करने के साथ-साथ उनके बेहतर इलाज हेतु हरसंभव कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बोकारो जिला अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 50 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन सभी सेंटरों में टीवी के मरीजों के पहचान हेतु हर तरह के उपकरण तथा स्वांग लेने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी तथा इन केंद्रों पर टीवी के चयनित मरीजों को मुफ्त में दवा वितरण की जाएगी ताकि आगामी वर्ष 2025 तक टीवी जैसी गंभीर बीमारी को बोकारो जिला से पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर से आए टीवी के विशेषज्ञ डॉक्टर डी पाठक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से झारखंड तथा विभिन्न राज्यों में टीवी जैसी गंभीर बीमारी के प्रसार के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए इसके निवारण तथा इलाज हेतु उपायों पर चर्चा की। समीक्षा बैठक के दौरान जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एन. पी. सिंह सहित सरकारी एवं निजी अस्पतालों के सभी डॉक्टर एवं चिकित्सा प्रबंधक के अलावे सभी जिला स्तरीय चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।

 213 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *