एयरपोर्ट परिसर के आसपास अतिक्रमण, अवैध निर्माण, डम्पिंग पर ध्यान दें-उपायुक्त

उपायुक्त ने हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति के साथ की बैठक

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में हवाई अड्डा सम्मेलन कक्ष में 8 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति सदस्य गण शामिल थे।

हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में उपायुक्त सागर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वाेपरि हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता हम सभी को है। साथ ही सुरक्षित हवाई यातायात के लिए आवश्यक है कि जिला प्रशासन, एयरपोर्ट ऑथोरिटी एवं सिक्युरिटी टीम आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर कार्य करें।

बैठक के दौरान एयरपोर्ट के विकास और सुरक्षा, सफाई से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने हवाई अड्डे के आस-पास पक्षियों, जानवरों को आकर्षित करने वाले कसाई खानों, मीट दुकानों पर नियंत्रण, आदि।

एयरपोर्ट परिधि के आसपास मीट-मटन के अवशेषों को फेंकने पर नियंत्रण, पेड़ों की छंटाई, अतिक्रमण, बिना अनुमति के निर्माण कार्य एवं नियमित सफाई जैसे मुद्दों पर नगर निगम, मोहनपुर व देवघर के अंचलाधिकारी, संबंधित थाना को आपसी समन्वय के साथ पेट्रोलिंग व ऐसा करने वालों को चिन्ह्ति कर नोटिस करने का निर्देश दिया।

साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षित हवाई यातायात के लिए हवाई अड्डे की परिधि में कचरे एवं मृत जानवरों का समुचित निस्तारण आवश्यक है, ताकि पक्षी आकर्षित नहीं हो। समुचित सेनेटाइजेशन के साथ मीट शॉप द्वारा अवशेषों को खुले में फेंकने से रोकने को लेकर आवश्यक कदम उठाते हुए एयरपोर्ट के आस-पास की परिधि में मांस के व्यापार से जुड़ी सभी दुकानों को नोटिस करने का उन्होंने निर्देश दिया।

कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करें। वहीं एयरपोर्ट परिधि के बाहर बाउंड्रीवॉल व खाली जगहों पर ग्रामीणों द्वारा मरे हुए जानवरों के फेंके जाने वाले अवशेषों के आवश्यक निष्पादन के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने दिया, ताकि आवश्यक मानकों को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को समझाने की आवश्यकता है कि मृत जानवरों व मांस-मछली के अवशेषों को खुले में फेंकने के कारण हमेशा उसे खाने के लिए पक्षी मंडराते रहते हैं। उन्हीं पक्षियों के कारण विमान आने से बर्ड हिट की आशंका बनी रहती है। इस वजह से विमान व विमान में बैठे यात्रियों के लिए खतरा बना रहता है।

जिससे कोई अप्रिय घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आवश्यक है कि रहिवासियों को जागरूक किया जाय, ताकि एयरपोर्ट परिसर के बाउंड्री वॉल के आसपास मृत जानवरों व मांस-मछली के अवशेषों को न फेंका जाय।

बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सिक्युरिटी, सेफ्टी व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों को उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के समीप अवैध निर्माण व पेड़ों की छंटाई से जुड़े मामलों पर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भेजा जाय, जिसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचन्द, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिपांकर चौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह, हवाई अड्डा निदेशक, एम्स निदेशक, आईबी इंचार्ज, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, आदि।

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेन्द्र यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर विवेक कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं एरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी, सदस्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 71 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *