उपायुक्त ने किया स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा

जिले में स्वास्थ्य सुविधा विकसित करने को लेकर सिविल सर्जन को दिया निर्देश
स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh Singh) ने 15 फरवरी को गोपनीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त सिंह ने सबसे पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संचालित सभी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने कार्य के प्रगति की गति पर नाराजगी व्यक्त किया। उपायुक्त सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो भी राशि आ रही है उसका उपयोग ऐसे किया जाए ताकि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ मिल सके। उपायुक्त सिंह ने चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने की बात कहीं ताकि इलाज के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान न जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्य के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें सीमित संसाधन में ही कार्ययोजना बनाकर बेहतर ढंग से कार्य करना है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवाऐं रखने का निर्देश दिया ताकि बीमार तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति का तुरंत ईलाज किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने पाया कि प्रथम एएनसी के बाद जाँच हेतु गर्भवती महिलाओं की उपस्थिति कम देखी जा रही है। जिस पर उन्होंने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, बीपीएम को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने की बात कही एवं एएनसी जांच में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त राजेश सिंह ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को लेकर भी निर्देशित किया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सुरक्षित प्रसव करवाने, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु योजना, डायलिसीस , प्रशिक्षण, मलेरिया रोकथाम , मच्छरदानी वितरण, डीडीटी छिड़काव समेत अन्य कई स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं सिविल सर्जन को स्वास्थ्य योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रगति करने एवं योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसको लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण करने एवं स्वास्थ सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान एसडीओ चास शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

 328 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *