उपायुक्त ने सीएसआर के तहत संचालित योजनाओं एवं कार्यों का किया समीक्षा

सभी कंपनियों को सीएसआर के तहत संचालित कार्यों का स्टेट्स रिपोर्ट प्रतिमाह समर्पित करने का दिया निर्देश

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में 16 जुलाई को जिला कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) समिति की बैठक हुई।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत जिले में विभिन्न कंपनियों एवं उद्योगों के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, पिछली बैठक में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार चर्चा की गई।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ ए बी प्रसाद, सीएसआर के राज्य परामर्शी अभिषेक कुमार, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

बैठक में क्रमवार विभिन्न कंपनियों एवं उद्योगों द्वारा सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उपस्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा सीएसआर हेड को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के संबंध में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी को सभी कंपनियां गंभीरता से लें। जो दायित्व एवं कार्य जिला प्रशासन तथा समिति द्वारा दिया जाता है, उसे ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही, अपने स्तर से भी सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रतिवेदन तैयार कर जिला को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।

समीक्षा क्रम में कई योजनाओं को कंपनियों द्वारा पूरा किया गया था। जबकि, कई योजनाओं की प्रगति धीमी थी। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने सभी कंपनियों को कार्य को गति देने का निर्देश दिया। बैठक में सीएसआर दायित्वों के निष्पादन में कुछ कंपनियों द्वारा तकनिकी समस्या रखी गई।

जिसका उपायुक्त ने त्वरित समाधान के लिए उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने कंपनी एवं उद्योगों के प्रतिनिधियों अथवा सीएसआर हेड को किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सीएसआर नोडल, उप विकास आयुक्त व जरूरत के अनुसार उनसे संपर्क करने को कहा। ताकि उसका त्वरित निदान किया जा सके। ऐसा नहीं कि समीक्षा बैठक होने का इंतजार करें।

बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने कंपनी/उद्योगों के प्रतिनिधियों/सीएसआर हेड को प्रतिमाह संचालित योजनाओं की स्टेट्स रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि कार्य प्रगति की नियमित निगरानी की जा सके। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न कंपनियों को अलग-अलग कार्य/दायित्व सीएसआर के तहत दिया गया।

जिला प्रशासन ने कुल 12 योजनाओं को इसके तहत लिया है। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में 40 नये मार्डन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, महिला पर्वेक्षिकाओं/सीडीपीओ को टैबलेट उपलब्ध कराने, इस्कान में संचालित सामूदायिक किचन में अनाज उपलब्ध कराने आदि शामिल है।

शिक्षा के क्षेत्र में जिले के दो विद्यालयों में स्टीम लैब का निर्माण है। कौशल के क्षेत्र में दो एमटीसी सेंटर में स्कील कैप, स्फूर्ति (एमएसएमई) चास में बाउंडरी वाल है। सामाज कल्याण के क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए संचालित मल्टी एक्टिविटी सेंटर को अपग्रेड करने, सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण, जागरूकता आदि कराना।

पर्यावरण के क्षेत्र में सभी प्रखंडों में अमृत सरोवर का निर्माण कराना। खेल के क्षेत्र में चंदनकियारी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध करने और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराना आदि शामिल है। इन सभी कार्यों के निष्पादन के लिए अलग- अलग कंपनी/उद्योगों को जिम्मेवारी सौंपी गई।

बैठक में उद्योग विभाग के राज्य सीएसआर परामर्शी अभिषेक कुमार ने भी विभिन्न कंपनी/उद्योगों के प्रतिनिधियों/सीएसआर हेड को संबोधित किया। विभागीय सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों से सभी को अवगत कराया।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी रेनुका तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी सुदीप एक्का, एलडीएम संजीव कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, एपीआरओ अविनाश कुमार, जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, आदि।

बोकारो स्टील लिमिटेड, दामोदार घाटी निगम, डालमिया सिमेंट, आइईएल, बीपीएसईएल, आइओसीएल, वेदांता (इलेक्ट्रोस्टील), सीसीएल के कथारा, बिएंडके तथा ढोरी क्षेत्र, ओएनजीसी, एचपीसीएल आदि कंपनी/उद्योगों के प्रतिनिधियों/सीएसआर हेड उपस्थित थे।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *