जनवरी के अंतिम सप्ताह में वैक्सीन आने की संभावना-उपायुक्त


पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों,कर्मियों को लगेगा वैक्सीन-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड 19 ने एक ओर जहां अर्थव्यवस्था को रोक कर रख दिया। जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं डॉक्टरों एवं वैज्ञानिकों (Doctors and scientist) की टीम ने खुशियों का लहर ला दिया है। अब समय दूर नही जब हम कोरोना को मात देने की दिशा में कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में तीसरी ट्रायल के बाद कोविड 19 कि वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होने को है। भारत में हैदराबाद तथा पुणे में बनाई जा रही वैक्सीन की तीसरी ट्रायल चल रही है। जनवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में वैक्सीन आने की संभावना है। उसके बाद वैक्सीनशन का कार्य किया जाएगा। उक्त जानकारी 3 दिसंबर को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक से पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दिया गया।
बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वैक्सीन लगाने के समय सभी पहलुओं की जानकारी रखना आवश्यक है। क्षेत्र में समस्याएं आएंगी जिसे सूझ बूझ से निपटारा कर लिया जाएगा। वैक्सीन का ट्रांसपोर्ट करने में समस्याएं आ सकती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी सतर्क होकर कार्य करना होगा। सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा। वैक्सीन लगाने से पहले पूरी जानकारी रखनी होगी। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि प्रावधान के तहत ही वैक्सीन लगाया जाना है। पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया जाएगा कि अपने अपने प्रखंडों से बेहतर तालमेल कर वैक्सीनशन का कार्य संपादित कराएंगे। फिर भी सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वे अभी से वैक्सीनशन के लिए रोड मैप तैयार कर लें।
*वैक्सीन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लिया जाएगा*
उपायुक्त सिंह ने कहा कि वैक्सीन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लिया जाएगा तथा संबंधित के मोबाइल पर ओटीपी भी आएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जिसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे ही वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इससे किसी भी प्रकार के भेदभाव की संभावना नही रहेगी। उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 168 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *