उपायुक्त ने किया कृषि उत्पादन बाजार समिति का निरीक्षण

साफ-सफाई के साथ कचड़ा निष्पादन पर दे विशेष रूप से ध्यान-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)। देवघर जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा 30 अक्टूबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति, देवघर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में स्थित दुकान, गोदाम, सड़क, साफ-सफाई आदि की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने मूलभूत सुविधाएं एवं उन्हें व्यवस्थित करने के संबंध में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने मुख्य सड़क से बाजार समिति की ओर जाने वाली सड़क का निरीक्षण कर सचिव बाजार समिति को निदेशित किया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी देवघर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बाजार समिति के सड़को को बेहतर बनाने की रणनीति बनाएं। उसपर अविलंब कार्यवाही करे ताकि वाहनों का आवागमन सुगमतापूर्वक हो सके।
साथ ही उन्होंने कचड़ा निष्पादन एवं नालियों को व्यवस्थित तरीके से बनवाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि बाजार के गंदे पानियों को नाले के माध्यम से बाहर निकाला जा सके। जिससे बरसात के दिनों में नालियों के जाम होने एवं सड़क पर नालियों के पानी के फैलाव को रोका जा सके। इस सबंध में उपायुक्त ने सचिव बाजार समिति को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बाजार समिति में काफी संख्या में लोग काम करते है। रोजाना लोगों का आवागमन भी यहाँ होता है। ऐसी स्थिति में बाजार को साफ-सुथरा रखना और परिसर में पीने का स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश बाजार समिति के सदस्यों को दिया गया। उपायुक्त द्वारा सचिव, बाजार समिति को निदेशित किया गया कि बाजार समिति के दुकानों को बेहतर स्थिति में रखे, ताकि उन दुकानों को रेंट पर दे कर राजस्व वसूली में वृद्धि की जा सके।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा बाजार समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों की जांच कर अद्यतन स्तिथि से अवगत हुए। उपायुक्त द्वारा बाजार समिति परिसर के अंदर गुलाब फूल के बागवानी का निरीक्षण करते हुए सचिव बाजार समिति को निदेशित किया गया कि आगामी 15 नवंबर तक बागवानी से झाड़ियों का साफ-सफाई कराते हुए फिर से गुलाब की खेती की तैयारी यहाँ शुरू की जाए। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बाजार समिति के सचिव के माध्यम से बाजार समिति में कार्य करने वाले कर्मियों एवं श्रमिको को निदेशित किया गया कि सभी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्य को करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण है कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए चेहरे को साफ कपड़े या मास्क से ढक कर रखें। हाथों की सफाई के साथ समुचित साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे संबंधित अधिकारी, सचिव बाजार समिति कुमार कुंदन आदि उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/

 280 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *