उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल रामगढ़ का निरक्षण

पीडियाट्रिक वार्ड सहित अन्य स्वास्थ सुविधाओं का लिया जायजा

एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा Ramgadh district deputy commissioner) ने 14 जुलाई को छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ का दौरा किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय कुमार श्रीवास्तव से सदर अस्पताल में उपलब्ध पीडियाट्रिक वार्ड तथा स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि वर्तमान में सदर अस्पताल में बच्चों के उपचार हेतु 10 पीडियाट्रिक बेड तथा स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में 12 बेड की सुविधा उपलब्ध है।

उपायुक्त ने सदर अस्पताल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ सफाई, पेयजल, शौचालय तथा प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। मौके पर उपायुक्त ने पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर को भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस्तेमाल करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त मिश्रा ने सदर अस्पताल रामगढ़ में बनाए जा रहे 500 लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन प्लांट एवं सदर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के संबंध में हुए प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।

 226 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *