श्रावणी मेला को लेकर उपायुक्त ने बाबा मंदिर का किया निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिये निर्देश

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय अधिकारियों ने 9 जून को पैदल भ्रमण कर श्रावणी मेला के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं के हर संभव सुविधा, सुरक्षा को लेकर रुटलाईन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया गया।

निरिक्षण के दौरान उपायुक्त एवं संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा देवघर के बरमसिया चौक, सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवर ब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

रूटलाइन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने बरमसिया चौक व सरकार भवन से आगे के रूटलाईन में स्थित बिजली के खम्भो व ट्रांसफार्मर को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैरिकेड कर घेरने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया।

साथ ही खम्बों व ट्रांसफार्मर के आसपास के जंगली झाड़ियों को हटाने व साफ-सुथरा करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। उन्होंने बीएड कॉलेज स्थित जर्जर भवनों को श्रावणी मेला से पहले हटाने के अलावा कॉलेज परिसर को साफ-सुथरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रूटलाईन में अतिक्रमण, साफ-सफाई, सड़क किनारे नालों की सफाई व स्लैब की आवश्यकताओं को दुरुस्त करने का निर्देश निगम अधिकारियों को दिया।

साथ ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश वरीय अधिकारियों को दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रास्थान करें।

उपायुक्त ने रुटलाइन, क्यू कॉम्प्लेक्स, मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज, मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विद्युत एवं जलापूर्ति संबंधी कार्यों का अवलोकन कर उसे समेकित ढंग से सम्पादित कराते हुए इधर-उधर दिख रहे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियन्ता विद्युत को दिया।

उपायुक्त भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के अलावा विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, कचड़ा उठाव, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था को पूर्ण सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को दिया। उपायुक्त ने शीघ्र दर्शन कूपन काउंटर की व्यवस्था व मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दिन प्रतिदिन और भी बेहतर करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि आगामी 20 जून तक श्रद्धालुओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। निरिक्षण के दौरान बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिपांकर चौधरी, जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक मेहता, आदि।

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ट्रैफिक डीएसपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेन्द्र यादव, मोहनपुर बीडीओ विवेक किशोर, नगर निगम के सिटी मैनेजर सतीष दास, सुधांशु रंजन, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *