उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घघाटन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 दिसंबर को एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के खेल मैदान में किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवनीया, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत तथा ज़िला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपना एवं अपने जिले का नाम रौशन करें। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल भावना का परिचय देने की बात कहीं। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। सभी ने खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने को लेकर टिप्स दिए।

उल्लेखनीय हो कि, जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के बालक एवं बालिका वर्ग की विजयी टीम हिस्सा ले रही है। जिला स्तर पर विजयी टीम जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। बालक वर्ग में 16 दिसंबर को पहला मैच चंद्रपुरा प्रखंड टीम बनाम चंदनकियारी प्रखंड टीम के बीच खेला गया।

जिसमें चन्द्रपुरा की टीम 1-0 से विजयी रही। दूसरा मुकाबला नावाडीह प्रखंड टीम एवं बेरमो प्रखंड टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेरमो टीम 4 – 0 से विजयी रही। वहीं, तीसरा मुकाबला चास प्रखंड टीम बनाम चन्द्रपुरा प्रखंड टीम के बीच खेला गया।

उधर, बालिका वर्ग में पहला मैच तरहसी एवं हरिहरगंज के बीच खेला गया, जिसमें तरहसी की टीम 2-1 से विजयी रही। मौके पर वरीय पदाधिकारियों के अलावा ओलंपिक एसोसिएशन के महसचिव गोपाल ठाकुर, मुख्य कोच नीरज राय, चौहान महतो, खेलमित्र प्रदीप चकवर्ती, ज़िला खेल कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय चास के बैंड टीम द्वारा मधुर धुन एवं डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *