उपायुक्त ने जिले के प्रबुद्ध लोगों व समाजसेवियों के साथ की बैठक

कोरोना काल में कोविड नियमों का अनुपालन अतिआवश्यक-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर उपायुक्त (Deoghar Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 7 दिसंबर को समाहरणालय सभागार में जिले के प्रबुद्ध लोगों, विभिन्न समाजसेवियों, स्वयं सेवी संस्था एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा पूर्व में इस विपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मानवीय सेवा में पूरी आत्मियता व निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए सभी का आभार प्रकट करता हूँ और आगे भी उम्मिद करता हूं कि ऐसे ही आप सबों का सहयोग जिला प्रशासन को मिलता रहेगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। साथ हीं विगत कुछ दिनों से देवघर जिला अन्तर्गत कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में अपने साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए मास्क का उपयोग, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य सुनिश्चित करें। साथ हीं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें, ताकि संक्रमण के प्रकोप को कम किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस वैश्विक आपदा को देखते हुए जिले के तमाम सामाजिक संस्था और समाज सेवियों से आग्रह होगा कि अपने संस्था के स्तर से प्रशासन का सहयोग करें, ताकि लोगों के बीच नि:शुल्क मास्क और स्वच्छता किट का ज्यादा से ज्यादा वितरण किया जा सके। बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अलावे उपायुक्त ने दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के बढ़ते आकड़ों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में भी कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौजूदा हालात के मद्देनजर हमें और भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्तमान में शहरी क्षेत्रों के साथ सभी वार्ड में नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों को भोलेनाथ के दूत के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना के प्रति सचेत और जागरूक किया जाएगा। साथ ही सभी समाज सेवियों एवं संस्थाओं द्वारा मिलने वाले मास्क, स्वच्छता किट को भोलेनाथ के दूत द्वारा असहाय व गरीब परिवार के लोगों के बीच नि:शुल्क वितरण भी किया जा सकेगा।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए आवश्यक है कि सभी सजग व सतर्क रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है। इस मुश्किल की घड़ी से निपटने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों, विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स, इनर व्हील क्लब के सदस्य, डीएसए के सदस्य, नेहरू युवा के केंद्र के सदस्य आदि उपस्थित थे।

 259 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *