उपायुक्त ने विभिन्न वादों को लेकर की समिक्षा बैठक

म्युटेशन कार्यों में बरते पारदर्शिता-उपायुक्त
कोरोना मामलों में देश के दस संवेदनशील जिलों में शामिल देवघर-उपायुक्त
देवघर(झारखंड)। देवघर जिला मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में 13 मार्च को जिला स्तरीय, भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, जिला नीलाम पत्र, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं विभिन्न न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में उपायुक्त ने बिंदुबार कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही ऑनलाइन दाखिल खारिज से संबंधित मामले की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि ऑनलाइन दाखिल खारिज में बिना आपत्ति वाले जो भी मामले हैं उन्हें 30 दिनों के अंदर एवं आपत्ति वाले मामलों को 90 दिनों के अंदर जल्द से जल्द निष्पादित करें, ताकि पोर्टल पर लंबित मामलों की स्थिति को प्रदर्शित किया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व देवघर अंचलाधिकारी को निर्देशित किया की प्रसाद योजना के तहत बनने वाले कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के प्रस्ताव को लेकर जल्द से जल्द स्थल चिन्हित कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराए। साथ ही उपायुक्त ग्राम प्रधान व मूल रैयत के स्वीकृत एवं कार्यरत बल की वस्तुस्थिति से अवगत हुए और उपरोक्त के नियुक्ति के सबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बिंदुबार समीक्षा के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि आम जनता की समस्याओं का निराकरण के साथ म्युटेशन कार्य में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरते, ताकि स्वच्छ वातावरण में कार्यों का निष्पादन संभव हो। दूसरी ओर अपने-अपने अंचलों में सक्रिय होकर कार्य करते हुए 15 मई तक आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी पेंशन सर्वे में छुटे हुए लोगों की सूची अद्यतन करें। पेंशन बुकलेट को तीन श्रेणियों (ए.बी एवं सी) में बनायें। ए श्रेणी में वैसे लोग जो स्वीकृत है और पेंशन का लाभ उठा रहें है। बी श्रेणी में जिनको स्वीकृत किया गया है परन्तु एनएसएपी पोर्टल पर ऑनलाइन एन्ट्री नही हुआ है। जबकि सी श्रेणी में नए आवेदक होंगे। इससे सही आंकड़े के साथ लाभुकों के आवेदन की स्थिति का भी पता चलेगा और सुविधानुसार लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला, प्रखंड व अंचल स्तर के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देवघर जिला वर्तमान में देश के दस संवेदनशील जिलों में शामिल है। जहाँ कभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। यहां एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा विभिन्न राज्यों में बढ़ने के अलावा जिले में भी कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में अपने-अपने स्तर से सभी को सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहें। बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगेंद्र प्रसाद, भू अर्जन पदाधिकारी उमा शंकर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबियुस बारला, पंचायती राज पदाधिकारी परमेश्वर मुंडा, जिला कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत सहित सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारीगण उपस्थित थे।

 339 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *