उपायुक्त ने जांच वाहन व बाइक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड -सह- टीबी सघन प्रचार और टीबी उन्मूलन 2025 के अंतर्गत एक्टिव केस फाइंडिंग 100 दिन एवं 100 ज़िले की शुरुआत बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary)  द्वारा 25 जनवरी को समाहरणालय परिसर से जांच वाहन व बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह वाहन जिले के दो प्रखंड जरीडीह एवं पेटरवार के 172 गांव में जनजातीय आबादी की स्क्रीनिंग के लिए जाएगी। जनजातीय मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की देखरेख में जिला के आदिवासी बहुल जनजातीय क्षेत्रों में कोरोना और टीबी  (Corona and TB) की कड़ी को तोड़ने हेतु 40 पंचायत सदस्यों,165 सहिया तथा पिरामल स्वास्थ्य के 4 कर्मी को लगाया गया है।

जो अगले 100 दिनों तक घर-घर जाकर टीबी के एक्टिव केस ढूंढने का काम करेंगे। वहीं अनमाया कार्यक्रम (Program) के अंतर्गत उन्हें जोडा जाएगा।

वाहन रवानगी के अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जाँच सहित हर आखिरी मरीज की खोज एवं जांच जरूरी है। इसके लिए शुरुआती दौर में यह कार्यक्रम 100 दिन चलाया जाएगा।

इसके तहत कम्युनिटी मोबलाइजर, पारा मेडिकल स्टाफ, सहिया व अन्य विभागों के सहयोग से एक सूक्ष्म कार्य योजना के आधार पर जिले के सभी गांवों, कस्बों, मोहल्लो में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान करेगी।

उनका स्पुटम (खखार) का सैंपल लेने के बाद उसे जांच केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। टीबी से संक्रमित मरीजों को मुफ्त दवा देने के अलावा निक्षय योजना के लाभ से जोड़ने का कार्य करेंगे, जिससे कि टीबी हारेगा और देश जीतेगा।

उपायुक्त चौधरी ने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन की फर्स्ट डोज और सेकेंड डोज को लेकर जागरूकता लानी जरूरी है। इसके लिए जनजातीय क्षेत्र में टीबी से होने वाली मौत व दुष्प्रभाव व्यक्ति की कार्यशक्ति से लेकर पारिवारिक आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है।

मौके पर उपस्थित (Present) उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, जिला टीबी पदाधिकारी डॉ नितेन्द्र प्रसाद सिंह, एमओडीटीसी डॉ ए के झा, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीपीसी हेमंत कुमार झा, डीपीपीएमसी नितिन कुमार सिंह, डीपीएस रासबिहारी ठाकुर, डॉ बी पी गुप्ता, पीरामल स्वास्थ्य के डॉ जगजीत सिंह, जूही कुमारी, डीपीएल अभिषेक राज सहित अन्य एनटीईपी एवं पिरामल स्वास्थ्य के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।

 171 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *