उपायुक्त ने दिव्यांगजनों के बीच किया श्रवण यंत्र का वितरण

डीसी ने दिव्यांगजनों के बीच किया श्रवण यंत्र का वितरण

दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। केकेएन स्टेडियम परिसर (KKM Stediyam complex) में 18 दिसंबर को जिला समाज कल्याण, एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु यंत्र उपकरण तथा कृत्रिम अंग निर्माण आंकलन शिविर का उदघाटन देवघर उपायुक्त (Deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री एवं कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग पप्पु द्वारा किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी को क्रिसमस व आने वाले नव वर्ष की बधाई के साथ बेहतर भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि एकदिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनो के लिए कृत्रिम अंग निर्माण के लिए आकलन कैम्प का आयेाजन किया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को निबंधित करते हुए आने वाले समय में उनके अनुसार कृत्रिम अंग प्रदान किया जा सके। वहीं दिव्यांग प्रमाण पत्र मिलने में हो रही देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि पूर्व मे भी कैम्प के आयोजन में लिए गये आवेदनों को जांच करते हुए जल्द से जल्द दिव्यांगजनों को उनका प्रमाण पत्र निर्गत करें।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा कमजोर तबके के दिव्यांगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना है। जिससे वे सशक्त होकर समाज में लोगों के बराबर रहें। हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि समाज में दिव्यांगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। जहां तक संभव हो अपने स्तर से भी इनको सहयोग के साथ इनका मनोबल बढ़ाते रहें। कार्यक्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रूपेश कुमार शर्मा, सूरज ठाकुर व उज्जवल कुमार को निःशुल्क श्रवण यंत्र का तोहफा दिया। साथ हीं कुल 100 दिव्यांगजनों का निबंधन शिविर में किया गया। जिन्हें आवश्यकतानुरूप कृत्रिम अंग प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना काल में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु हर सोमवार को 11 बजे से टाॅक टू डीसी कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है। ऐसे में आप सभी से आग्रह होगा कि सीएससी केन्द्र के माध्यम से जुड़कर अपनी समस्याओं व शिकायतों को उनके समक्ष रखें, ताकि उनका निराकरण किया जा सके। दौरान प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, चिकित्सकों की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *