बेरमो उपचुनाव शांतिपूर्ण कराने को ले उपायुक्त एवं एसपी ने की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बैठक किया।
तय रणनीति के तहत 5 अक्टूबर को विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर डीसी एवं एसपी अनुमंडलीय कार्यालय तेनुघाट में सभी संबंधित वरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी के साथ अहम बैठक की। बैठक में उपायुक्त सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वप्रथम है। सभी संबंधित अधिकारी हरकत में आ जाएं। समय पर रिपोर्ट भेज दें। सभी कोई एक परिवार की तरह माहौल बनाते हुए कार्य करें। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को बहुत ही जिम्मेवार ठहराया। तथा कहा कि वे जनता से नजदीक से जुड़े रहते हैं। इसलिए जनता में विश्वास दिलाने में अहम कड़ी है। जिला प्रशासन हर कदम पर जनता के साथ है। भयमुक्त होकर अपना अपना मत का प्रयोग करें। उपायुक्त ने बेरमो विधानसभा के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शांति और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मतदाताओं को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से भी विस्तार से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी परिस्थिति में भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
विधि व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उपायुक्त ने विभिन्न चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। सभी छोटे बड़े वाहन, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों की जांच में कोई भी कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। वरीय अधिकारी कभी भी अपने विभागीय वाहन को छोड़कर निजी वाहनों से चेकनाका पहुंचेंगे। जहां पर जांच की स्थिति का अवलोकन किया जाएगा। मनी लांड्रिंग या पैसा वितरण या अन्य प्रलोभन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार से असामाजिक तत्वों को पनपने नही दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को मतदान में कोई असुविधा न हो तथा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने हेतु पारा मिलिट्री की तैनाती की जाएगी। पारा मिलिट्री का ठहरने तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है ताकि वे उचित परिवेश में काम करने में सक्षम हो। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। चेकिंग व् विधि व्यवस्था से संबंधी जानकारी का निदान करेंगे।
उपायुक्त सिंह ने बताया कि चुनाव कार्यो के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को वायरलेस सेट दिया जाएगा ताकि समन्वय स्थापित करने में कोई समस्या नही दिखे। स्टार प्रचारकों का आगमन पर संपूर्ण निगरानी तथा बनाये गए हेलिपैड तथा हेलिपैड स्थल पर प्लास्टिक पेंट से या चुना से गोल घेरा लगाने का निर्देश दिया गया ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो। स्टार प्रचारकों पर भी नजर रहेगी ताकि विधि व्यवस्था के साथ साथ कोविड 19 प्रोटोकॉल को भी ध्यान में रखा जा सके। सभी राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार कोविड 19 गाइडलाइन के अनुरूप किये जा रहे हैं इसे भी ध्यान में रखने को कहा गया है।
उपयुक्त द्वारा आदर्श मतदान हेतु ग्रीन सेंटर बनाने को कहा गया। सामाजिक दूरी के लिए गमला में पौधा लगाने का सुझाव दिया गया। रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया है ताकि पोलिंग पार्टी को एवं सुरक्षा बलों को परेशानी न हो। साथ ही मीडिया के साथ समय समय पर समन्वय स्थापित कर चुनाव की सभी जानकारियां उप्लब्ध करने की बात कही गईं। इसके लिए एमएमसी तथा पुलिस दोनों मिलकर विशेष रणनीति के तहत काम करेगी। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ क्षेत्रों पर विशेष प्रचार प्रसार किया जाएगा। संपति का विरूपण मामले में कड़ी करवाई करने का निदेश दिया गया। दिव्यांगजन तथा 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा दी गई है। लगभग 7700 मतदाता है जिन्हें इस प्रकार की सुविधाएं दी जानी है। इसके लिए डीडीसी अपने स्तर से सभी बीएलओ के साथ बैठक करके उन्हें प्रशिक्षित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि जिला पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ सफलताएं भी मिली है। उन्होंने बेरमो के मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि वे निर्भीक होकर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। बैठक के दौरान उपआयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, एसडीओ अनंत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी देवेश कुमार गौतम, एएसपी अभियान उमेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित थे।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *