उपमुख्यमंत्री ने किया 32 दिवसीय हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन

बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर बनाकर करेंगे सोनपुर का विकास-सम्राट चौधरी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 13 नवंबर को सारण जिला के हद में 32 दिवसीय हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन में राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, सूचना एवं विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं अन्य मंत्री व विधायक भी उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला दो हजार वर्षों से लगता रहा है। यह अपने आप में इतिहास है। उन्होंने कहा कि इस मेला से सम्राट चंद्रगुप्त, बाबू वीर कुंवर सिंह सहित कई राजा- महाराजाओं ने घोड़ा खरीदा है। य़ह मेला हरि(विष्णु) और हर (शिव) का है।य़ह धार्मिक जगह है।

उन्होंने कहा कि पहले यहां पुल नहीं था, जिसके कारण मेला देखने वाले दर्शक एवं व्यापारी पूरी मेला अवधि तक टेंट लगाकर रहते थे। अब विकास हुआ है। सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर बनाएंगे जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि सोनपुर क्षेत्र में भारत सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकास का कार्य हो रहा है। हमारा सपना है कि सोनपुर के विकास के लिए काम करेंगे। सोनपुर के विकास के लिए जो सुझाव आएगा उसके लिए राज्य सरकार का खजाना खोल दिया जाएगा।

पीएम मोदी और योगी की जोड़ी के कारण पूरा देश कर रहा हर-हर महादेव-विजय

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन्होंने इस सांस्कृतिक विरासत को ठहरा दिया, वह विरासत अब जागेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं पीएम मोदी ने दरभंगा में कहा है कि इस देश की विरासत जगेगा। भारत विश्व गुरु बनेगा। भगवान श्रीराम अपने महल में विराज रहे हैं। विरासत जगा है। अयोध्या से जो विरासत जगा है। पीएम मोदी और योगी की जोड़ी के कारण पूरा देश हर-हर महादेव कर रहा है। डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि हर बिहारी गौरवान्वित हो इसके लिए बिहार का विकास करना है। कहा कि हरिहरनाथ महोत्सव का शुरूआत तीन दिवसीय होगा। बोली और गोली की राजनीति खत्म हो चुकी है। मेला का इतिहास को हम बढ़ाएंगे।

अधूरी तैयारी पर भूमि राजस्व मंत्री ने जतायी नाराजगी

मेला के उद्घाटन को लेकर की गयी अधूरी तैयारी पर नाराजगी प्रकट करते हुए राज्य के भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरिहर क्षेत्र मेला बिहार की विरासत है, जिसको बचाना सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि कमी कोई भी हो, चाहे विपक्ष ही कोई आईना दिखाता है तो स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा मेला का विकास में कमी आयी है, जिसको स्वीकार करने में हमे कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि अगर आप सही काम नहीं करते हैं तो सरकार की बदनामी होती है। मेला की तैयारी पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि मेला के विरासत को, पर्यटन को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।

मेला के स्वरुप को किया जा रहा समाप्त-राजद विधायक

उद्घाटन समारोह के मंच से सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का स्वरुप को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि य़ह मेला गंगा-जमुनी तहजीब का है। यहां देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री और दर्शक आते हैं, वही विदेशों से भी पर्यटक मेला देखने बड़ी संख्या में यहां आते हैं। कहा कि मेला यहां का रोजी -रोजगार है। रोजगार का मेला है।अधूरा मेला, कहीं विकास नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यहां मेला राजस्व विभाग द्वारा लगायी जाती थी।

राजद विधायक ने कहा कि इसके पहले उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मेला बचाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेला में कहीं विकास नजर नहीं आ रहा है। कहा कि इसके पहले मेला में सारण और वैशाली जिला प्रशासन के बीच समन्वय होता था, लेकिन इसको पर्यटन विभाग ने समाप्त कर दिया है। उन्होंने सरकार से टोपो लैंड समाप्त करने की मांग की।

 44 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *