विभागीय कर्मी पर लगाया फर्जीवाड़े और मानसिक परेशान करने का आरोप

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जिला पुलिस (District police) के एक स्टाफ पर गम्भीर आरोप लगाया गया है वहीं शिकायतकर्ताओं का यह भी कहना है कि वे मामले को लेकर वरीय अधिकारियों के समक्ष भी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन फिर भी उन्हें इंसाफ नहीं मिलने का संकेत करीब दस महीनों से मिल रहा। जबकि मामले की जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक तक भी पहुंचाए जाने की बात पीड़ित पक्ष कह रहा। साथ ही पीड़ित पक्ष की महिलाएं भी शिकायत की पुष्टि कर रही। साथ ही मामले को लेकर मानसिक उलझनों की बात कहते हुए सभी गमगीन भी हो जाते। उनका कहना है कि उन्होंने खास रूप में इसकी जानकारी तिरहुत प्रक्षेत्र के आईं जी तक भी पहुंचा दी है। लेकिन वहां से भी अब तक कुछ उपाय नहीं हो रहा। ताकि राहत की सांस पीड़ित पक्ष ले सके। मीडियाकर्मियों से जानकारी साझा करते हुए गांधी आश्रम निवासी पीड़ित पक्ष की तरफ से बताया गया है कि एक मकान को विवाह भवन के नाम पर हायर किया। गया, लेकिन कागजात में फर्जीवाड़ा कर शर्तों के विपरीत कागजात बनाए गए और विभागीय शक्ति से विपरीत शर्तों को मानने का दवाब लगातार बनाया जा रहा। काफी दिनों से सभी परिजन परेशान हैं। मामला गांधी आश्रम के रामप्रसाद चौक (Ramprasad chowk) निवासिओं से जुड़ा है। पीड़ित पक्ष ने यह बताया है कि मकान को सदर थाना क्षेत्र के दीघी पूर्वी निवासी से आरोपी की पत्नी के नाम पर हायर किया गया, जिसमें शर्तों के साथ फर्जी वाड़ा किया गया।

 220 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *