पटना- कोलकाता ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा देवघर

तीन घंटे में पुरा होगा पटना-कोलकाता का सफर

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देश अपनी आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है। झारखंड (Jharkhand) के सबसे पिछड़े संताल परगना के गोड्डा संसदीय क्षेत्र के रहिवासियों को दो बड़ी सौगात दो ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे भारतमाला टू से मिली है। रक्सौल-हल्दिया 695 किलोमीटर की सड़क 54 हजार करोड़ की है। वहीं पटना-कोलकाता 495 किमी सड़क 21 हजार करोड़ की है।

पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट से जुड़ने वाली एक्सप्रेस-वे की निविदा निकाली जा चुकी है। पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे को सैंद्धांतिक मंजूरी दी गयी है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बीते 25 अगस्त को अपने आवास पर पत्रकारों से एक भेंट में कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता को दो बड़ी सौगात मिली है।

दो ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे (Two green field expressways) से यहां के लोगों का पटना, कोलकाता और नेपाल की राजधानी से सीधा संपर्क हो जाएगा।
सांसद दुबे ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के चालू होने से देवघर, दुमका और गोड्डा की जनता को नेपाल की राजधानी काठमांडू जाने में 12 घंटा लगेगा।

पटना और कोलकाता जाने में दो से तीन घंटा लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार ने नेपाल से सीधा संपर्क बनाने के लिए हल्दिया बंदरगाह को नेपाल की सीमा रक्सौल से जोड़ने का निर्णय लिया है।

इस एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट एरिया में गोड्डा संसदीय क्षेत्र को जोड़ा गया है। रक्सौल से चलने वाला छह लेन वाला पथ बिहार के बांका जिला की सीमा से झारखंड के दुमका जिला के सरैयाहाट, नौनीहाट, दुमका और आसनसोल से जुड़ेगा।

सांसद दुबे ने बताया कि दूसरा एक्सप्रेस-वे जो पटना-कोलकाता वाला है। वह पटना, बिहारशरीफ, सिकंदरा, चकाई से देवघर की सीमा में मधुपुर में प्रवेश करेगा। इसके बाद जामताड़ा, दुर्गापुर, दानकोनी से कोलकाता पहुंच जाएगी। ऐसे में गोड्डा साहिबगंज हल्दिया बंदरगाह और कोलकाता बंदरगाह से जुड़ जाएगा।

 377 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *