एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले ईवीएम – वीवीपैट मशीनों का विधान सभा वार कमीशनिंग कार्य बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 8 बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल डिस्पैच सेंटर में किया जा रहा है। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने 11 नवंबर को कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देश अनुरूप व गोपनीयता बनाएं रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने का निर्देश दिया। विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत आगामी 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभा वार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य किया जा रहा है। कमीशनिंग कार्य के लिए प्रशिक्षित अधिकारी – कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
गोमिया विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम – वीवीपैट मशीन का कमीशनिंग कार्य किया जा रहा है। ईवीएम – वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग आगामी 15 नवंबर तक क्रमवार किया जाएगा। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सह एसी, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
31 total views, 2 views today