ठेका श्रमिकों के सम्मानजनक वेतन समझौते की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum district) के हद में किरीबुरू ठेका श्रमिकों की मूल वेतन में वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन सीटू मेघाहातुबुरु इकाई ने सीजीएम कार्यालय (CGM Office) के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू ने मेघाहातुबुरु प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा।

मांग पत्र में मांग किया गया है कि ठेका श्रमिकों का न्यूनतम वेतन स्थाई श्रमिकों के एस-1 ग्रेड के न्यूनतम वेतन के बराबर हो, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ते हुए डीए शत फीसदी समाहित (न्यूट्रलाइजेशन) करने, सरकार के नियमानुसार आवास किराया भत्ता, आदि।

प्रति रात्रि पाली कार्य के लिए 100 रुपये रात्रि पाली भत्ता दिया जाए, संवैधानिक अवकाश जैसे प्रत्येक 20 दिन कार्य करने पर 1 इएल, आकस्मिक अवकाश (सीएल), सात त्योहारी अवकाश, चार राष्ट्रीय अवकाश, मातृत्व अवकाश, नियमानुसार सभी ठेका श्रमिकों को भविष्य निधि एवं कर्मचारी पेंशन योजना से जोड़े जाने की मांग की गई है।

यह भी मांग किया गया है कि सभी ठेका श्रमिकों को ईएसआई की सुविधा दिया जाए, कार्य के दौरान दुर्घटना होने या कोविड महामारी से मृत्यु होने पर एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाए, सेल एवं आरआईएनएल के मुख्य नियोक्ताओं द्वारा ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, स्थाई प्रकृति के कार्यों में स्थाई कर्मियों की नियुक्ति हो, स्थाई प्रकृति के कार्यों में ठेकेदारों के माध्यम से ठेका कर्मियों की नियुक्ति नही की जाय।

उक्त शर्तो के कार्यान्वयन एवं प्रगति की एनजेसीएस (NJCS) में निश्चित अवधि में समीक्षा हो, सेल एवं आरआईएनएल के सभी ठेका कर्मियों सहित परियोजनाओं में नियुक्त ठेका कर्मियों को भी समझौते के अनुसार वेतन एवं लाभ दिया जाए। माँग में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ठेकेदार बदलने पर भी ठेका कर्मियों को नहीं बदला जाए।

एस्टीमेट से कम पर रिवर्स ऑक्शन पर रोक लगे। इसके प्रभाव से कार्य दिवसों में कमी होगी। ठेका श्रमिकों के लिए भी सामूहिक बीमा योजना लागू हो। सीटू के महासचिव आरबी पासवान ने कहा कि लड़ेंगे तो जीतेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस्पात उद्योग में ठेका श्रमिकों के सम्मानजनक वेतन समझौते की मांग को लेकर 25 मई को धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सचिव अर्जुन सिंह पूर्ति, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन कुमार शाह, संयुक्त सचिव निमाई चन्द्र महतो, एनएस केरकेट्टा, रूपेश, महेन्द्र नाथ, सत्यजीत साहू, जाफर, पृथ्वीराज, अशोक मंडल, मनीष, भीमसेन केराई, प्रताप आदि दर्जनों कामगार उपस्थित थे।

 253 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *