झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

हक और अधिकार के लिए आंदोलन जरूरी-जयराम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति गुंजरडीह द्वारा 8 सूत्री मांगो को लेकर 2 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर खतियानी अंदोलनकारी नेता जयराम महतो ने कहा कि गुंजरडीह एवं चपरी पंचायत के सभी गांव सीसीएल से बहुत ही ज्यादा प्रभावित है। यहां कारीपानी और तारमी परियोजना में हेवी ब्लास्टिंग से घरों का काफी नुकसान होता है। साथ हीं लगातार कोयला का धूल उड़ने से फसल का उत्पादन नहीं हो पा रहा है।

कहा कि इन पंचायतों में सीसीएल द्वारा बहुत सारे पेड़ काटने से प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन अगर आपका हक नहीं दे तो उनसे छीनना होगा। इसके लिए आपलोगों को खुद लड़ना होगा। जान तो आपकी वैसे ही जा रही है। इसलिए लड़ाई करें, ताकि आपका परिवार का भविष्य ठीक हो सकें।

महतो ने कहा कि यहां के रहिवासियों ने देश हित में अपनी जीमन देकर विस्थापित हुए है। अपने आप को निवछावर कर एवं अपना सब कुछ खोकर देश व राज्य की उन्नति के लिए अपनी जमीन दी है। इसलिए इनके लिए सोचने की जरूरत है।

धरना के दौरान उन्होंने इशारा में स्थानीय विधायक व सांसद को भी खुब खरी खोटी सुनाई। कहा कि हक और अधिकार के लिए आंदोलन जरूरी है मौके पर बोकारो जिला प्रभारी कमलेश महतो, जिप सदस्य चंद्रपुरा फूलमती देवी, जिप सदस्य नावाडीह सहित विस्थापित, ग्रामीण, पुलिस प्रशासन व सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे।

 65 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *